आज का राशिफल - 22 जुलाई- मिथुन व मेष राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, सावन का पहला व्रत कुवारी कन्याओं के लिए विशेष लाभकारी

आज का राशिफल - 22 जुलाई- मिथुन व मेष राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, सावन का पहला व्रत कुवारी कन्याओं के लिए विशेष लाभकारी
आज का राशिफल
पं0 भगवती प्रसाद रतूड़ी।  
आज श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है। आज पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है जो सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। जानें पं0 भगवती प्रसाद रतूड़ी से क्या बोलते हैं आपके सितारे- 


आज भगवान शिव को अतिप्रिय दिन यानी सावन महीने का पहला सोमवार का दिन है, आज के दिन भोलेनाथ के निमित्त कुछ खास उपाय करने से मनचाहा फल की प्राप्ति होती है। आज के दिन कुवारी कन्याओं द्वारा व्रत रखने पर अति उत्तम जीवनसाथी मिलता है, अन्य लोग भी 16 सावन के व्रत आज से शुरू कर भगवान भोलेनाथ से मनोवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं। 
----------------------------------------------------
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा,  आज आप अपने लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आप कोई नई योजना बना सकते हैं, कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है, अचानक धन लाभ होने की संभावना है, मेष राशि के जो लोग नौकरी में है, आज उन्हें सफलता मिल सकती है किसी कार्य में अपनों की मदद आपको मिल सकती है। 
----------------------------------------------------


वृष राशि - वृष राशि वालो का दिन फेवरेबल रहेगा, मनचाहा काम पूरा होगा, वृष राशि के छात्रों के करियर में आज के दिन नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा, सेहत बेहतर बनी रहेगी, शोसल मीडिया में नये लोगों के मिलने से लाभ होगा। कारोबार में कुछ लोग मददगार साबित होंगे, दोस्तों के साथ बेहतर दिन बीतेगा। 
----------------------------------------------------
मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों का दिन औसत रहेगा, सामाजिक कार्यो में आना जाना बढ़ेगा। परिवार से जुड़ व अपने कार्य को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, आपका पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, पत्नी या महिला मित्र के साथ यादगार पल बितायेंगे, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, छात्र हो तो अच्छी खबर मिल सकती है। 


----------------------------------------------------
कर्क राशि - कर्क राशि वालों का दिन औसत रहेगा, स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता बढ़ेगी, ज्यादा साचने व अपने गुस्से से बचें तो फायदेमन्द रहेगा, फिलहाल कोई बड़ा निर्णय न लें, व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी, सहकर्मी व उच्च अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे।  आज घर में ही पक्षियों को दाना खिलाने की कोशिश करें आपके लिए लाभादायक सिद्ध होगा। 
----------------------------------------------------
सिंह राशि - सिंह राशि वालों का दिन भी औसत ही रहेगा, बिना सोचे विचारे पैसों के लेने देन से बचें, परिवार या मित्र संग घुमने का संयोग बन रहा है, समय का सदप्रयोग फायदेमन्द रहेगा, परिवार के संग पुरानी बातों को दरकिनार रखें, शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। 
----------------------------------------------------


कन्या राशि - कन्या राशि वालों का दिन सर्वोत्तम रहेगा, आर्थिक लाभ के शुभ समाचार मिल सकते हैं, छात्र हो तो शिक्षकों का सहयोग मिलेगा, नौकरी पेशे के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे, सन्तान पक्ष से सुख प्राप्त होगा, संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी, घर में मेहमानों के आने से प्रसन्नता बढ़ेगी, आप कुत्ते को रोटी खिलाएं, लाभकारी सिद्ध होगा।
----------------------------------------------------
तुला राशि - तुला राशि के लिए आज का दिन औसत रहेगा, आज आप काम में व्यस्त रहेंगे, अवसर मिलने पर अगर आप अपनी बात रखें तो आपकी बातो से लोग प्रभावित होगें, धनहानि हो सकती है, परिवार में मेलझोल बढाएं, दोस्तों संग घुमने का भी योग है, पैसे खर्च हो सकते हैं, आपके लिए बहते जल में तिल प्रवाहित करना लाभकारी सिद्ध होगा। 
----------------------------------------------------


वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों का दिन अच्छा है, घर-परिवार में रिस्ते मजबूत होंगे, मेहनत फायदेमन्द सिद्ध होगी, लक्ष्य की प्राप्ति के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से आज का दिन बेहतर है, जीवनसाथी के साथ खुश रहेगें, आप आज सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी। 
----------------------------------------------------
धनु राशि - धनु राशि के लिए आज का दिन बड़ा शुभ है, धन लाभ के योग है, आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, पूराने मित्र से मुलाकात का योग है, प्रसन्नचित रहेंगे, शुभ समाचार आपको मिलेंगे, आज आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा, रचनात्मक कामों में आप सफल होंगे, आप आज हनुमान चालीसा का पाठ करें आपके लिए हितकारी होगा बिगड़े काम बनेगे। 
----------------------------------------------------


मकर राशि - मकर राशि वालों के लिए आज का दिन औसत रहेगा, घरेलू कामों में भागदौड़ व ओफिस के कामों में लापरवाही हो सकती है, इस कारण परेशान भी रह सकते हैं, घर में अनबन हो सकती है, बच्चों के साथ समय व्यतित करें, नये लोगों से सम्बन्ध लाभकारी होगें, घर में ही पूर्जा स्थल पर सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, लाभकारी रहेगा। 
----------------------------------------------------
कुंभ राशि - कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन स्पेशल रहेगा, नौकरी पेशे व कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौतीयों को पार करने में सफलता मिलेगी, परिवार में माहौल सुखद रहेगा, आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, किस्मत साथ देगी, तरक्की के नये रास्ते खुल जायेगे, किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी, आज आज जरूरतमंद को भोजन कराएं, लाभकारी रहेगा। 
----------------------------------------------------


मीन राशि - मीन राशि वालो का दिन अनुकूल रहेगा, किसी विशेष कार्य में आपको फायदा मिल सकता है, परिवार में संबंध और बेहतर होंगे, जीवनसाथी आप से प्रभावित होगें, व्यापार में दिन अच्छा हो सकता है, सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे है, दोसत मददगार साबित हो सकते हैं, नए लोगों से मुलाकात व नये कार्य को लेकर बातचीत का योग है। आज गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ ही लाल पुष्प अर्पित करें, लाभकारी होगा। 
----------------------------------------------------


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇