नींद में राजाजी पार्क प्रशासन! धडल्ले से गंगा नदी में अवैध खनन कर रहे माफिया...
![]() |
| फोटो- अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेती रायवाला पुलिस। |
महेश पंवार, रायवाला।
रायवाला पुलिस ने अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया है। चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही छोड़कर भाग गया जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आयी और उसे सीज कर दिया।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के नियमों की धज्जियां उडाकर खुलेआम गंगा नदी में घुसकर अवैध खनन किया जा रहा है। जी हां मामला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज से सटे क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वैसे तो पार्क अधिकारियों द्वारा गश्त करने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं मगर संवेदनशील कही जाने वाली सपेरा बस्ती के पास गंगा नदी में हो रहे अवैध खनन की जानकारी आखिरकार वनविभाग की गश्ती टीम को कैसे नही लगी, यह बात गले से नही उतर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरकलां स्थित सपेरा बस्ती के समीप कुछ लोग गंगा नदी में घुसकर अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को आनंदोत्सव आश्रम के पास पकड़ लिया। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आयी और उसे अवैध खनन में सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि उप खनिज का चुगान राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर और हरिद्वार रेंज से सटे दूधियाबंद बीट से किया जा रहा था। वहीं प्रतिबंधित पार्क क्षेत्र में खुलेआम हो रहे अवैध खनन से पार्क कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। वहीं एक रेत भर रहे एक मजदूर जब पूछा गया तो उसने बताया कि पार्क कर्मचारियों को पूछने के बाद नदी में घुसने का खुलासा किया। मजदूर की इस बात से पार्क कर्मचारियों और खनन माफियाओं के बीच मिली भगत होने से इंकार नही किया जा सकता है।
