देखिए आज का राशिफल गुरूवार 18 जुलाई 2019 आज किस राशि पर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा....
मेष राशिफल
18 जुलाई 2019
राशि स्वामी मंगल कर्क राशि पर आ चुका है। चंद्रमा आज दशम भाव में होने से गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें। ससुराल पक्ष से लाभ होगा।
______________________________________________________
वृषभ राशिफल
18 जुलाई 2019
राशि का स्वामी शुक्र तृतीय भाव में बुध के साथ पराक्रम आयु चिंता भाव में होने से जीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे। राजनीतिक सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम रखें। विरोधी परास्त होंगे।
______________________________________________________
मिथुन राशिफल
18 जुलाई 2019
आज राशि से अष्टम भाव में चंद्रमा मन संतोष का देने वाला है। षष्ठम भाव में गुरु से व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके स्वभाव एवं वर्चस्व में वृद्धि होगी। मैत्री संबंध मधुर होंगे।
______________________________________________________
कर्क राशिफल
18 जुलाई 2019
आज राशि स्वामी चंद्र सप्तम भाव में कोष वृद्धि का संकेत है। दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा। धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम सार्थक होगा। विरोधी परास्त होंगे।
______________________________________________________
सिंह राशिफल
18 जुलाई 2019
षष्ठम भाव का चंद्रमा और एकादश घर में मिथुन राशि का राहु आज प्रभाव प्रताप को बढ़ाने वाला है, रोजी रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी। उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा। दूसरों के सहयोग लेने में सफल होंगे। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी।
______________________________________________________
कन्या राशिफल
18 जुलाई 2019
पंचम भाव में चंद्रमा शुभ व्यय, कीर्ति की वृद्धिकारक है। व्यावसायिक दिशा में सफलता मिलेगी। खान-पान में संयम रखें। अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ सकता है। विरोधियों का पराभव होगा। रोजी रोजगार में सफलता मिलेगी।
______________________________________________________
तुला राशिफल
18 जुलाई 2019
राशि स्वामी शुक्र चंद्र के घर का होकर दशम भाव में और चतुर्थ घर में चंद्रमा के प्रभाव से राजनीतिक दिशा में किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें।
______________________________________________________
वृश्चिक राशिफल
18 जुलाई 2019
राशि स्वामी भोम के कर्क राशि पर होने और तृतीय पराक्रम भाव में चंद्रमा होने से पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी की संभावना है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
______________________________________________________
धनु राशिफल
18 जुलाई 2019
देवगुरु वृश्चिक राशि पर और चंद्रमा द्वितीय धनु स्थान में चल रहे हैं अतः आर्थिक दिशा में सफलता मिलेगी। वाणी की सौम्यता आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी। ससुराल पक्ष से लाभ होगा।
______________________________________________________
मकर राशिफल
18 जुलाई 2019
आपकी राशि से षष्ठम राहु और राशि का स्वामी शनि के बारहवें घर में होने के कारण व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। विरोधी परास्त होंगे।
______________________________________________________
कुंभ राशिफल
18 जुलाई 2019
आज द्वादश व्यय भाव में मकर राशि का चंद्रमा होने के फलस्वरूप बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। आर्थिक दिशा में किए प्रयास सफल होंगे। ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। झगड़ा विवाद से बचें।
______________________________________________________
मीन राशिफल
18 जुलाई 2019
राशि स्वामी बृहस्पति नवम भाग्य भाव में राज्य मान-प्रतिष्ठा वृद्धि कारक है। रोजगार के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे। राजनीतिक सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम रखें। रिश्तों में मधुरता आएगी।
______________________________________________________
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मै आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट
9690551777, 8810003002
निवास - पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मंदिर, भोगपूर रानीपोखरी देहरादून उत्तराखंड
______________________________________________________
