शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में धरने पर बैठीं दर्जनों महिलाएं

शराब की दुकान के विरोध में उत्तरी मातृशक्ति
दुकान खोले जाने के विरोध में धरने पर बैठीं दर्जनों महिलाएं
फोटो-शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठीं गांव की महिलाएं। 
महेश पंवार रायवाला।
ग्रामसभा खांडगांव देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर मातृशक्ति ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने टीन शैड को उखाड़ कर फैंक दिया जिसके बाद महिलाऐं धरने पर बैठ गयी। महिलाओं का कहना था कि किसी भी सूरत में गांव में शराब की दुकान को गांव के भीतर नही खुलने किया जाएगा। 

देखें- आखिरकार! चैम्पियन हुए भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित..

उत्तराखंड राज्य आंदोलन की बात हो या फिर अपने अधिकारों की उत्तराखंड की मातृ शक्ति हमेशा से ही आगे रहीं है। बात हरिद्वार देहरादून राजमार्ग से सटे ग्रामसभा खांडगांव में खोली जा रही शराब की दुकान की है। यहां खांडगांव की महिलाओं को जैसे इस बात का पता चला कि उनके गांव में शराब की दुकान खोली जा रही है वह आग बबूला हो उठीं। गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एकत्र होकर रात को ही मौके पर पहुंच गयी। दुकान के विरोध में महिलाएं रात भर डटी रहीं। उनका कहना था कि किसी भी सूरत में शराब की दुकान को गांव के भीतर नही खुलने दिया जाएगा। वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने टिन शेड और बल्लियों को को उखाड़ कर फेंक दिया।विरोध प्रदर्शन में गांव की बुजुर्ग महिलाएं सबसे आगे खड़ी दिखायी दीं। 

देखें- पार्ट-3 नेताजी के चक्कर में बदनाम हुई रूद्रप्रयाग काग्रेंस, नाम न खुलने से शक की निगाह में कई नेता, सड़कों पर उतरेगी युवा व महिला कांग्रेस! 

महिलाओं का साफ कहना था कि उनके गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खुली हुई है एक और दुकान खुल जाने से गांव का माहौल और भी खराब हो जाएगा। उन्होने बताया कि शराब के नशे में धुत लोग उनके घरों के आस पास पड़े रहते है जिससे गांव की महिलाओं का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इतना नही जिस रास्ते पर शराब की दुकान खोली जा रही है। 

देखें- सुपर एक्सक्लूसिव- सीएम पर पवन सेमवाल ने फिर बनाया गीत, कहा ’बोडा’, बबाल होना तय!

वह रास्ता गांव के बच्चों के स्कूल आने जाने का है, यदि यहां शराब की दुकान खुल जाती है तो गांव के बच्चों के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है। महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयीं। प्रदर्शन करने वालों में सुनीता नेगी, जय श्रीदेवी सेमवाल, सैला जोशी, मुन्नी देवी, अनिता नेगी, सुमित देवी, मधु नेगी, विमला, सीमा देवी, प्रमिला, शंभू सिंह नेगी, गुड्डी देवी, किरण नेगी, सुंदरा देवी और उमा देवी आदि रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇