लापरवाही - ट्रोला पलटने से केदारनाथ मार्ग में कई घण्टों से जाम.. मौके पर नही पहुचे जिम्मेदार अधिकारी

लापरवाही - ट्रोला पलटने से केदारनाथ मार्ग में कई घण्टों से जाम.. मौके पर नही पहुचे जिम्मेदार अधिकारी 
हरीश चन्द्र
रूद्रप्रयाग के भीरी मुख्य बाजार में बीच सड़क में ट्रोला पलटने से बीते घण्टों से जमा लगा हुआ है, जिसक कारण केदारनाथ यात्रीयों के साथ स्थानीय निवासीयों को परेशासनियों का सामना करना पड़ रहा है, कई घण्टों बीत जाने के बाद भी मौके पर एनएच के अधिकारी नही पहुचे है। 
वही स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला लेकिन अभी भारी वाहनों के लिए हाई-वे बन्द है, और मौके पर काफी लम्बा जाम लगा हुआ है।

देखिए आज का राशिफल गुरूवार 18 जुलाई 2019 आज किस राशि पर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा....

देर रात रूद्रप्रयाग के भीरी मुख्य बाजार में बीच सड़क में ट्रोला पलट गया, जिस कारण केदारनाथ मोटरमार्ग जाम हुआ है, ट्रोला पलटने के कारण आवाजाही पूरी तरह से बन्द हो गयी, ये ट्रोला देर रात कब पटला इसकी पूरी सूचना नही मिल पाई, लेकिन सुबह से ही इसके कारण लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है। जिसके कारण केदारनाथ यात्री ही नही स्थानीय लोग और स्कूली बच्चों के लिए भी निकलना मुश्किल हो गया, ताजुब्ब की बात ये है कि प्रशासन से अधिकारियों से लेकर एनएच के अधिकारियों तक मौके पर कोई नही पहुचा, जिसके कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

देखें- सुपर एक्सक्लूसिव- सीएम पर पवन सेमवाल ने फिर बनाया गीत, कहा ’बोडा’, बबाल होना तय!

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇