भारत की शानदार जीत : वर्ल्ड कप में फिर भारत से हारा पाक, 7वीं बार भी नही बदल पाया इतिहास..

हरीश चंद्र/रुद्रप्रयाग।
इस बार भी वर्ल्ड कप का सबसे हॉट फेवरेट मुकाबला यानी कि भारत ओर पाकिस्तान का मुकाबला उसी रोमांच में हुआ, जिसकी दर्शक हमेशा कल्पना करते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में पाक एक बार फिर इतिहास बनाने से चूक गया, और भारत को एक बार फिर शानदार जीत मिली, भारत ने वर्ल्ड कप में पाके को 7वीं बार भी हरा दिया और जीत का सत्ता लगाया है… वही इस बार मैच भारत ने डीएलएस मैथड से जीता है, दरअसल पाकिस्तान के 35वें ओवर में बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा तब पाकिस्तान का स्कोर 170 के करीब था, जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो पाक को कुल 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन पाकिस्तान कहां इस लक्ष्य तक पहुंच पाता।

रोहित शर्मा के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मुकाबला जीत लिया, मैनचेस्टर में मौसम की आंख मिचौली आज भी वैसे ही रही जैसे पहले से अनुमान लगाया जा रहा था, मैच के बीच बीच में रूका जरूर लेकिन हुआ वही जिसकी उम्मीद सभी को थी।
सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. सरफराज को उम्मीद ये थी कि मौसम के फॉरकास्टा का फायदा मिलेगा. लेकिन भारतीय ओपनरों ने पाकिस्तान की उम्मीदों की हवा निकाल दी. धवन की गैरमौजूदगी में रोहित के साथ केएल राहुल ओपन करने पहुंचे. शानदार शुरूआत मिली केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और रोहित का साथ दिया. जिसके बाद आए विराट कोहली कोहली और रोहित ने शानदार खेला भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में थे और 140 रन बनाकर आउट हुए भार की तरफ से कप्तान कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को तब झटका लगा जब झटका पहले भारत को लगा जी हां भुवनेश्वर अपने ओवर के दौरान चोटिल हुए और उन्हें बाहर जाना पड़ा उनकी जगह विजय शंकर बाकी कि 2 गेंद फेंकने आए और पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया. हालांकि इमाम और बाबर के बीच जरूर कुछ देर तक साझेदारी हुई लेकिन जैसे ही कुलदीप यादव ने विकेट लिया तो उसके बाद पकिस्तान की टीम संभल नहीं पाई. 35 ओवर के बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाक को 40 ओवर में 302 का लक्ष्य दिया गया. भारत की ओर से विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. इसके साथ ही भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 89 रनों से जीत लिया।

स्कोर बोर्ड

पाकिस्तान की गेंदबाजी  क्रम ओवर व विकेट      
--------------------------------------------------------          
1- महोम्मद आमिर (10) ओवर में 3 विकेट  1 मेडियन, होटल 47 रन       दिये।
2- हशन अली  (9) ओवरो में 1  विकेट टोटल 84 रन       दिये।
3- वहाब रियाज (10) ओवरो में 1 विकेट  होटल रन 71 दिये।
4- इमाद वासिम  (10) ओवरो में 0 विकेट होटल 49 रन  दिये। 
5- सहदाब खान (9) ओवरो में 0 विकेट  होटल रन 61 दिये।
6- सोयब मलिक (1) ओवर में 0 विकेट होटल रन 11 दिये।
7- महोम्मद हफीज  (1)ओवर  में  0 विकेट  होटल 11 रन दिये। 

भारतीय बल्लेबाजी क्रम 
---------------------------------

 1- रोहित शर्मा 14 चौके, 3 छक्के 113 गेंद टोटल 140 रन बनाया।
2- के एल राहुल 3 चौके,    2 छक्के 78 गेंद टोटल 57 रन बनाया।
3- विराट कोहली 7 चौके 65  गेंद टोटल 77 रन बनाया।  
4- हार्दिक पंड्या 2 चौके, 1 छक्का 19 गेंद टोटल 26 रन बनाया।
5- महेंद्र सिंह धोनी 0 चौके 0 छक्के 2 गेंद 1रन बनाया। 
6- विजय शंकर 1 चौके 15 रन 15 गेंदों में बनाकर नाबाद रहे। 
7- केदार जाधव 1 चौके 8 रन 7 गेंदों में बनाकर नाबाद रहे। 

भारत- 336/5, 50 ओवरो में।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम 
-------------------------------------
1- इमामुल हक 1 चौका, 18 गेंद टोटल रन 7  बनाया। 
2- बाबर आजम 3 चौके,1छक्का 57 गेंद टोटल 48 रन बनाया।
3- फक्र जमान 7 चोके, 1 छक्के, गेंद 75 टोटल 62 रन बनाया।
4- सरफराज अहमद 30 गेंद टोटल 12 रन बनाया 
5- महोम्मद हफीज 1 छक्का,  7 गेंद टोटल 9 रन बनाया।
6- सोयव मलिक 1 गेंद 0 रन बनाकर डक पर  आउट। 
7- सादाब खान 6 चौके 38 गेंद 46 रन बनाकर नॉट आउट,।
8- इमाद वासिम 1 चोका 13 गेंद टोटल 19 रन बनकर नॉट आउट। 
भारतीय टीम की गेंदबाजी क्रम 
--------------------------------------
1- जसप्रीत बुमराह (8) ओवर 0  विकेट  टोटल रन 52 दिये।
2- भुवनेश्वर कुमार (2) ओवर व 4 गेंदों में 0 विकेट  टोटल 8 रन दिये। 
3- यजुवेंद्र चहल (7 ) ओवर 0 विकेट  टोटल 53 रन दिये।
4- कुलदीप यादव (9) ओवर 2 विकेट  टोटल 32 रन दिये।
5- हार्दिक पंड्या (8) ओवर 2 विकेट  टोटल 44 रन दिये।
6- विजय शंकर (5) ओवर 2 गेंदों में  2 विकेट  टोटल 22 रन  दिये।
पाकिस्तान - 213/6 कुल 40 ओवरो में।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇