पहाड़ी खबरनामा की खबर पर लगी मुहर, 6 दिन पहले ही दे दी थी ये बड़ी खबर.. अब हुई सच साबित- IAS PCS

पहाड़ी खबरनामा की खबर पर लगी मुहर, 6 दिन पहले ही दे दी थी ये बड़ी खबर.. अब हुई सच साबित
पहाड़ी खबरनामा। 
हरिद्वार। आज उत्तराखण्ड़ शासन द्वारा आईएएस IAS व  पीसीएस PCS अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले में पहाड़ी खबरनामा की उस खबर पर भी मुहर लग गयी तो कि पहाड़ी खबरनामा ने आज से ठीक 6 दिन पहले दी थी, पहाड़ी खबरनामा ने 21 जून को खबर प्रकाशित की थी कि हरिद्वार डीएम बदले जा सकते हैं और उन्हे कुम्भ मेला अधिकारी बनाया जा सकता है। 
पहाड़ी खबरनामा की खबर पर 6 दिन बाद आज सच की मुहर लग गयी, आज उत्तराखण्ड़ शासन ने आईएएस IAS व  पीसीएस PCS अधिकारियों के तबादलों की जो सूची जारी की है उसमें हरिद्वार डीएम दीपक रावत का भी तबादला किया गया है, उन्हें हरिद्वारा डीएम से तबादला कर कुम्भ मेलाधिकारी बनाया गया है, पहाड़ी खबरनामा  ने 6 दिन पहले ही ये पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी थी, कि आईएएस दीपक रावत को प्रमोशन देकर कुम्भ मेलाधिकारी बनाया जा सकता है। 
ऐसे में एक बार फिर पहाड़ी खबरनामा अपने पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है, पहाड़ी खबरनामा की पूरी कोशिश रहती है कि जिलों से लेकर राजधानी तक की हर हलचल की सबसे पहले हम अपने पाठकों तक जानकारी पहुचाये, यही कारण है कि मात्र 2 महीनों के समयावधि में ही पहाड़ी खबरनामा की पोर्टल पर  4 लाख 50 हजार पाठक आज चुके हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇