प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार धन सिंह का रुद्रप्रयाग दौरा।

धन सिंह
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार धन सिंह का रुद्रप्रयाग दौरा।
राजेश नेगी / रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत आज रुद्रप्रयाग पहुचेंगे, आपको बतादें की इससे पूर्व दिवंगत काबीना मंत्री प्रकाश पंत रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री थे, उनके दिवंगत हो जाने के बाद सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने धन सिंह रावत को रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
रुद्रप्रयाग बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण ने सूचना देते हुए बताया कि आज यानी 27 जून 2019 को जनपद के प्रभारी मंत्री  धन सिंह रावत (उच्च शिक्षा, दुग्ध, स्वतंत्र प्रभार मंत्री) उत्तराखंड सरकार एवं बीजेपी संगठन जिला प्रभारी पंडित राजेंद्र अंथवाल जी (गौ सेवा सदन आयोग उपाध्यक्ष) राज्य मंत्री रुद्रप्रयाग पहुचेंगे, दोनों नेता रात्रि प्रवास गढ़वाल मंडल विकास निगम में ही करेंगे, जिसके बाद 28 जून 2019 को प्रभारी मंत्री धन सिंह सुबह 9:00 बजे कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जिला योजना की बैठक हेतु जिला सभागार प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री अजय सेमवाल ने बताया कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद धन सिंह रावत प्रथम बार जनपद आगमन पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  साथ ही वह सभी कार्यकर्ताओं की क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु प्रभारी मंत्री उनसे चर्चा भी करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇