अगस्तमुनि घर-घर पहुच रहा सफाई अभियान, कूड़े की बना रहे खाद!

सफाई अभियान
फोटो परिचय - अगस्तमुनि में घर घर में चल रहा सफाई अभियान

अनूप रमोला /अगस्त्यमुनि। आज सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह के तहत अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर में छात्र छात्रों के साथ प्रधानाचार्य सूरबीर रमोला, सभासद मंजू देवी रमोला, सुचिता देवी दुमागा एवं नगर पंचायत अध्यक्षा अरूणा देवी बेंजवाल के साथ मिलकर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बेंजवाल ने वार्ड नं 3 जवाहर नगर के गंगानगर फलई व वार्ड नं 2 सौड़ी में संयुक्त रूप से दोनों वार्डो में पर्यावरण मित्र गुलशन कुमार के साथ घर घर जाकर गीला व सूखा कूड़ा इक्कठा कर सफाई अभियान चलाया।
वार्डो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया स साथ ही वार्ड नं 3 जवाहरनगर के फलई  में रजनी देवी द्वारा  बताया गया कि उनके द्वारा अपने भवन के सामने कूड़ा निस्तारण के लिए दो अलग अलग पिट बनाये गए हैं जिसमें वो कूड़ा फेकती है और गीले कूड़े से वो खाद तैयार कर अपनी सब्जी उत्पादन के लिए प्रयोग में लाती है स कार्यकर्ताओं ने सराहना करते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से पुरुष्कार पाने हेतु रजनी देवी को आश्वासन दिया सभी छात्रों को स्वच्छता रैली के बाद फ्रूटी, केला व बिस्कुट नगर पंचायत की ओर से वितरित किया गया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇