हरीश चंद्र/पहाड़ी खबरनामा।
वर्ल्ड कप 2019 का 8 मैच ओर इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया टीम ने 7 विकेट से जीता वर्ल्ड कप 2019 का आज आठवा व इंडिया टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया जिसमें टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फेब डुप्लेसी ने toss जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी ओर इड़िया टीम को गेंदबाजी की चुनोती दी। वही दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 over में मात्र 227 रन 9 विकेट के नुकशान पर बनाये साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम से क्रिस मोर्स ने 34 गेंदों में 2 छक्के ओर 1 चौके की मदद से अपने सर्वादिक 44 रन बनाए और इडिया टीम को निर्धारित 50 over में जीत के लिये 228 रनों का लक्ष्य दिया वही टीम इंडिया की गेंदबाजी करते हुये अपने कोटे के 10 over में भुवनेश्वर कुमार ने 44 रन देकर 2 विकट, लिये, ओर जसप्रीत बुमराह ने 10 अवरो में 35 रन देकर 2 विकेटो का पतन किया, साथ ही कुलदीप ओर चहल ने भी अपने 10 ओवरों में कुलदीप 46 रन देकर 1 विकेट व चहल ने अपने 10 अवरो में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही दूसरी ओर केदार ओर पाडिया को कोई सफलता नही मिली। साथ ही टीम इड़िया ने लक्ष्य का पीछे करते हुऐ 227 रनों का पीछा आसानी से कर लिया। साथ ही रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला शतकीय पारी खेलते हुये नाबाद 122 रन 144 गेंदों में बनाये जिसमे 13 चौके और 2 छक्के लगकर वर्ल्ड कप 2019 का 8 मैच ओर इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया टीम ने 7 विकेट से जीता।
वर्ल्ड कप 2019 का 8 मैच ओर इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया टीम ने 7 विकेट से जीता वर्ल्ड कप 2019 का आज आठवा व इंडिया टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया जिसमें टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फेब डुप्लेसी ने toss जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी ओर इड़िया टीम को गेंदबाजी की चुनोती दी। वही दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 over में मात्र 227 रन 9 विकेट के नुकशान पर बनाये साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम से क्रिस मोर्स ने 34 गेंदों में 2 छक्के ओर 1 चौके की मदद से अपने सर्वादिक 44 रन बनाए और इडिया टीम को निर्धारित 50 over में जीत के लिये 228 रनों का लक्ष्य दिया वही टीम इंडिया की गेंदबाजी करते हुये अपने कोटे के 10 over में भुवनेश्वर कुमार ने 44 रन देकर 2 विकट, लिये, ओर जसप्रीत बुमराह ने 10 अवरो में 35 रन देकर 2 विकेटो का पतन किया, साथ ही कुलदीप ओर चहल ने भी अपने 10 ओवरों में कुलदीप 46 रन देकर 1 विकेट व चहल ने अपने 10 अवरो में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही दूसरी ओर केदार ओर पाडिया को कोई सफलता नही मिली। साथ ही टीम इड़िया ने लक्ष्य का पीछे करते हुऐ 227 रनों का पीछा आसानी से कर लिया। साथ ही रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला शतकीय पारी खेलते हुये नाबाद 122 रन 144 गेंदों में बनाये जिसमे 13 चौके और 2 छक्के लगकर वर्ल्ड कप 2019 का 8 मैच ओर इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया टीम ने 7 विकेट से जीता।