सुर्दशन सिंह पंवार, आस्ट्रलिया |
धोखे से वर्किग बीजा की जगह दिया टूरिस्ट ( Tourist Visa ) बीजा का आरोप
रूद्रप्रयाग जिले के धारकोट गांव के यूवक संदीप भण्डारी की पत्नी लक्ष्मी देवी के अनुसार संदीप एजेन्ट की चाल को नही समझ पाए, दरअसल एजेन्ट ने संदीप को जो बीजा दिया था वो वर्किग बीजा नही बल्कि 3 महीने का टूरिस्ट बीजा ( Tourist Visa ) था, इस बात का पता सन्दीप को पैसे देने के बाद चला, सन्दीप ने एजेन्ट से जब इस बाबत शिकायत की तो एजेन्ट ने सन्दीप को फिर झांसा दिया कि वो पहले थाईलैण्ड चला जाए, 3 महीने के अन्दर एजेन्ट उसे दिल्ली से वर्किग बीजा भेज देगा, दलाल के झांसे में आकर और अपने डेढ लाखा फंस जाने के बाद सन्दीप इस भरोसे पर थाईलैंड चले गया कि तीन महीने में उसे वर्किग बीजा मिल जायेगा।
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
एजेन्ट के करतूत ने पहुचाया जेल
संदीप भण्डारी की पत्नी लक्ष्मी देवी के अनुसार एजेंट के झांसे में आकर सन्दीप 7 नवम्बर 2017 को थाईलैंण्ड पहुच गया, जहाॅ पहुच नौकरी करने लगा, थाईलैंड पहुचे सन्दीप को एजेन्ट का असली रंग का पता चला, जब एजेन्ट ने सन्दीप का फोन उठाना बन्द कर दिया, ऐसे में देखते ही देखते टूरिस्ट बीजा के 3 महीने बीत गये और अब सन्दीप अपने होटल में ही कैद रहने लगा, बाहर कभी भी पुलिस उसे गैरकानूनी ढंग से थाईलैण्ड में रहने पर गिरफतार कर सकती थी, सन्दीप के सामने परेशानी ये थी कि ऐजेन्ट के पास पैसे लुटाने के बाद और टूरिस्ट बीजा ( Tourist Visa ) की अवधि बीत जाने के कई दिनों बाद वापस भी नही आ सकता था, ऐसे में अक्टूर-नवम्बर माह में एक दिन सन्दीप को पुलिस ने अवैध रूप से थाईलैण्ड में नौकरी करने के अपराध में गिरफतार कर जेल भेज दिया।
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
धोखा खाने के बाद ऐसे पहुचा सन्दीप जेल
रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड़ के धारकोट गांव के घर में उनके माता-पिता के साथ ही उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, दो लड़किया और 1 लड़का रहते हैं, सन्दीप भण्डारी की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पहाड़ी खबरनामा को बताया कि थाईलैंड जाने के बाद उनके पति कभी कभार Phonr कर दिया करते थे, लेकिन अक्टूबर 2018 के बाद सन्दीप का फोन आना अचानक बन्द हो गया, उन्हे कुछ पता नही चल पा रहा था कि आखिर सन्दीप फोन क्यों नही कर रहा है, इसके बाद लक्ष्मी देवी ने थाईलैंण्ड में ही रहने वाले अपने एक देवर(पति की मौसी का लड़का) जिसका नाम भी सन्दीप ही है से मालूम करने को कहा कि उनका पति सन्दीप आखिर कहाॅ है और महनों से फोन क्यों नही कर रहे हैं, जिसके बाद लक्ष्मी के देवर ने पता किया तो पता लगा कि सन्दीप भण्डारी को थाईलैंड पुलिस ने बीजा कारणों से गिरफतार कर जेल भेज दिया है, उनके देवर ने ये भी बताया कि अक्टूबर में एक दिन सन्दी अपने तीन दोस्तों संग घुमने गया था, इस बीच कोई घटना हो गया, ओर मामला थाईलैण्ड पुलिस तक पहुच गया, पुलिस ने सन्दीप सहित तीनों यूवकों के बीजा चैक किए तो सन्दीप के पास बीजा ( Tourist Visa ) नही मिला, जिसमे बाद सन्दीप पर थाईलैंड के कानून के अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हे जेल भेज दिया, ओर साथ के दोनों यूवकों के पास बीजा होने पर उन्हे छोड़ दिया।
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
(नोट-पहाड़ी खबरनामा इस आरोप की पुष्टि नही करता ये आरोप संदीप की पत्नी द्वारा लगाया गया है।)
बड़ा सवाल आखिर कौन करेगा सन्दीप की मदद!
दरअसल ये एक सन्दीप का मामला नही है न जाने कितने गढ़वाली और भारतीय इसी तरह से धुर्त एजेन्टों के झांसे मे आ जाते हैं, और विदेश में अच्छी नौकरी और पैसे कमाने के चक्कर में जेल पहुच जाते हैं, वैसे थाईलेड़ में भी सन्दी के बहुत सारे दोस्त, रिस्तेदार ओर शुभचिन्तक हैं लेकिन उन लोगों के पास भी बीजा नही है ऐसे में वो भी पुलिस के पास पहुचकर सन्दीप की मदद नही कर पा रहे हैं, वही सन्दीप की पत्नी लक्ष्मी देवी का कहना है कि उन्होने विधायक भरत Chaudary से गुहार लगाई थी कि वो विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर कुछ मदद करें, सोशल मिडिया में भी डीएम व विधायक से गुहार लगाता पोस्ट कई दिनों से वाईरल हो रहा है लेकिन अबतक किसी भी अधिकारी ओर नेता ने मदद के हाथ नही बढाए।
संदीप के परिजन पिछले कई महीनो से सन्दीप की मदद के लिए नेताओं के चोखट ओर सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काट रहे हैं चुकी है, लेकिन अब तक समाज के ठेकेदारों से हर जगह से उनको निराशा ही हाथ लगी है ऐसे में विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए देवदूत समझे जाने वाले समाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूडी ने सदींप के परिजनों की पीड़ा को समझा, ओर व्यस्तता के बावजूद भी दुबई से सीधा संदीप की माँ प्रेमा देवी ओर पत्नी लक्ष्मी देवी से फोन पर बात की, परिजनों ने समाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी से सन्दीप को थाईलैंड से स्वदेश लाने की गुहार लगाई है, आपको बतादें कि रोशन रतूड़ी ने विदेश में फसें सैकड़ों लोगों को दलालों ( Tourist Visa ) के चुगल से छुड़वाया है, कई रोती माँ-बहनों के आँसु पोंछे है कई घरों के चिराग बुझने से बचाये हैं, रोशन रतूड़ी विदेशो में फँसे लोगों की मदद के लिए हर पल तैयार रहते है, मदद करने के लिये वो दुनिया के किसी भी देश में पहुँच जाते है इसलिए थाईलैंड की जेल में बंद संदीप की माँ व पत्नी को पुरा विश्वास है कि रोशन रतूड़ी उनके बेटे को जरूर छुड़ा लायेंगे, हम चाहते है भारत सरकार व विदेश मंत्रालय भी इस काम मैं रोशन रतूड़ी का सहयोग करे।
मदद करने की आपकी बारी, ऐसे करें मदद....
सन्दीप की मदद करने के लिए इस समय सबसे जरूरी है कि हम उनकी स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाये ताकि हमारे नेताओं, अधिकारियों ओर विदेश मंत्रालय तक सन्दीप की मदद की आवाज पहुच पाए, आप इस खबर को व्हाटएप्प और फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर ये कर सकते है, इसके साथ ही ही अगर आप ट्वीटर पर है तो पहाड़ी खबरनामा ने ट्वीटर पर सन्दीप को स्वदेश लाने के लिए ये #BringSandeepBhandarihome टेग चलाया है आप ट्वीटर की पोस्ट में #BringSandeepBhandarihome लिखने के बाद इस विषय पर अपनी टिप्पणीयाॅ लिखें और अन्य भाईयों को भी इसके लिए बोलें, ट्वीटर पर भी आप हमारी इस खबर को रिट्वीट ओर फेसबुक पर शेयर कर सकते है। ये हैं हमारे ट्वीटर व फेसबुक एकाउन्ट-