बैकिंग न्यूज : बाबा केदार ने की निशंक की मन्नत पूरी, 15 जून को फिर बाबा केदार के दर पर निशंक...

बाबा केदार ने की निशंक की मन्नत पूरी, 15 जून को फिर बाबा केदार के दर पर निशंक
बाबा केदार ने की निशंक की मन्नत पूरी, 15 जून को फिर बाबा केदार के दर पर निशंक

बाबा केदार की कृपा से मन्नत पूरी होने पर फिर बाबा के दर पर केन्द्रीय मंत्री निशंक

हरीश चन्द्र
केदारनाथ। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बाबा केदार के कपाट खुलने वाले दिन दिन बाबा से केंद्रीय मंत्री बनने की मन्नत मांगी थी, ओर बाबा केदार ने निशंक की मन्नत को पूरा कर दिया, डाॅ0 निशंक ने मन्नत पूरी होने पर दोबारा बाबा केदार के दर पर आने का बाबा केदार से वादा किया था, ओर अब डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बाबा केदार  की कृपा से केंद्र की मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री बन चुके हैं ऐसे में मांगी मन्नत पूरी होने के बाद  डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अब बाबा केदार व भगवान बद्रीनाथ के दर पर दोबारा पहुचने वाले है।
रुद्रप्रयाग बीजेपी जिला महामंत्री अजय सेमवाल ने बताया कि 15 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बाबा केदारनाथ पहुच रहे हैं जहां निशंक बाबा केदार की पूजा अर्चना करेंगे, इसके साथ ही बाबा केदार में मंत्री निशंक के स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं, 15 जून को कई बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिलने के लिए बाबा केदार पहुचने वाले हैं, मंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा केदार पहुचने पर  मंत्री डॉ निशंक के स्वागत सबसे पहले हेलीपेड पर किया जाएगा, हेलीपेड पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री निशंक का भव्य स्वागत करेंगे, जिसके बाद डॉ निशंक बाबा केदार के मंदिर में पहुच पूजा अर्चना करेंगे, ओर पूजा के बाद कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात करेंगे, बीजेपी महामंत्री अजय सेमवाल का कहना है कि केदारनाथ के बाद डॉ निशंक बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे और भगवान बद्रीनाथ की पूजा अर्चना के बाद देहरादून के लिए रवाना हो जायेगे।
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का केदारनाथ धाम का पूरा कार्यक्रम 
केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक कल सुबह 6ः30 बजे देहरादून हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 7ः15 पर केदारनाथ धाम पहुचेंगे ओर फिर धाम पहुचकर 7ः15 से 9 बजे बाबा केदारनाथ धाम की पूजा अचर्ना करेंगे, पूजा अचर्ना कर के 9ः30 बजे केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से ठीक 10 बजे बद्रीनाथ पहुचेंगे। वहाँ पहुचने पर 10 बजे से 11 बजे तक ब्रदीनाथ धाम की पूजा अचर्ना कर फिर ठीक 12 बजे बद्रीनाथ धाम से देहरादून के लिए रवाना होंगे और ठीक 1 बजे सहस्त्रधारा हेलीपेड देहरादून पहुचेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇