पीएम मोदी का नामांकन रदद् करने की मांग लेकर निर्वाचन आयोग पहुचे विधायक मनोज रावत, जानिए पूरी खबर.....

modi in kedarnath
निर्वाचन आयोग पहुचे विधायक मनोज रावत
(संजय शर्मा/देहरादून) 
पीएम मोदी आज केदारनाथ में हैं रात भर पीएम केदारनाथ में स्थित ध्यान गुफा में रहेंगे, केदारनाथ से मात्र डेढ़ किमी ऊपर स्थित ध्यान गुफा में पीएम अपने आराध्य भगवान केदार का ध्यान लगायेगे, केदारनाथ पहुचे पीएम मोदी को लेकर जहाॅ श्रद्धालुओं में उत्साह है वहीं उत्तराखण्ड़ कांग्रेस के साथ ही केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को सातवें और अन्तिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा बिल्कुल नही भा रहा है, ऐसे में केदारनाथ विधायक मनोज रावत पीएम मोदी का वाराणसी से नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग के दफतर पहुचे। 
केदारनाथ विधायक मनोज रावत का कहना है कि कल 19 मई को पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी समेत कई प्रदेशों में लोकसभा चुनाव का अन्तिम चरण के लिए मतदान होना है अन्तिम चरण के लिए चुनाव प्रचार 17 मई की शाम 5 बजे बन्द हो चुका है इस सबके बावजूद पीएम मोदी केदारनाथ आए और अपने दौरे को दूरदर्शन समेत सभी टीवी चैनलों में प्रचारित किया, पीएम मोदी ने अन्तिम चरण के मतदाताओं को आकृषित करने का तरीका ढूढा हैं, पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आदतन आदी हैं, पहले भी पीएम कार्नाटक चुनाव के दौरान काठमाडू पशुपतिनाथ का दौरा कर मततादाताओं को प्रभावित कर चुके हैं, इसी माॅडल को पीएम मोदी ने केदारनाथ दौरे में भी लागू किया है, पीएम मोदी ने राजनैतिक दौरे को धार्मिक आवरण दिया है, इसलिए चुनाव के दौरान पीएम ने आर्दश आचार सहिंता का उल्लंघन किया है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि इसलिए कांगे्रस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से देश के मुख्य चुनाव आयोग से मांग की है कि पीएम मोदी आदतन आचार संहिता का उल्लंघन के आदी है इसलिए पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए और जो भी अधिकारी कर्मचारी इस दौरे को प्रचारित करने में सम्मलित हैं उन पर कानूनी कार्यवाही की जाए।
देखें पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान कुछ अद्भुत तस्वीरे--
dhyaan mudra mai
फोटो- केदारनाथ में ध्यान गुफा में ध्यान लगाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

narendra modi
फोटो- ध्यान गुफा के लिए जाते वक्त प्राकृतिक की सुन्दर वादि में पीएम नरेन्द्र मोदी की सुन्दर तस्वीर।

narendra damodar dass modi
फोटो- बर्फीले रास्ते से गुजरते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇