रूद्रप्रयाग- दामाद की बाईक ले विघायक ने की बद्री-केदार की यात्रा।

झबरेड़ा विघायक देशराज कर्णवाल ने बाईक से बद्री-केदार के दर्शन
रिर्पोट-राजेश नेगी, रूद्रप्रयाग। 
देश भी के मिडिया घरानों ओर संस्थाओं के एग्जिट पोल में अब भले ही एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनती दिख रही हो वही दूसरी और देश में मोदी सरकार के दोबारा आने की मुराद लिए झबरेड़ा विघायक देशराज कर्णवाल ने बाईक से बद्री-केदार के दर्शन किए और दोबारा मोदी सरकार बनने की मन्नत माॅगी, देशराज कर्णवाल ने बाईक में नारा भी लिखा था कि जय बद्री-केदार फिर मोदी सरकार, वही बाईक से बद्री-केदार के यात्रा करने के बाद देशराज कर्णवाल चारधाम यात्रा में मार्ग की बदहाली की बात स्वीकार की और कहा कि यात्रा मार्ग कई जगहों पर बेहद खराब है। 

देशराज कर्णवाल कुछ दिन पूर्व अपनी ही पार्टी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन से विवादों के लिये चर्चा में रहे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी बद्री-केदारनाथ यात्रा बाईक से करने पर एक बार फिर चर्चाओं में हैं, हमेशा अपने फैसलों से सबकों चैकने वाले विधाय कर्णवाल को 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे की जैसे ही भनक लगी, विधायक कर्णवाल ने भी अपने दामाद की बाईक उठाई और अपने सुरक्षाकर्मी को पीछे बैठा चल निकले सीधे बद्री-केदार यात्रा पर, ऐसे में अब बाईक से चलाकर पहले केदारनाथ व फिर बद्रीनाथ की यात्रा करने वाले विधायक कर्णवाल काफी चर्चाओं में है।
बद्रीनाथ से वापस लौटते रुद्रप्रयाग मे पत्रकार वार्ता मे अपनी बाईक यात्रा की जानकारी देते हुये झबरेड़ा विधायक ने कहा कि उनकी बाईक यात्रा का मुख्य उद्देश्य जय बद्री केदार फिर मोदी सरकार की मन्नत मांगना थी, वैसे पूर्व में भी विधायक कर्णवाल अपनी विधानसभा झबरेड़ा से गैरसैंण तक विधानसभा सत्र के लिये बाईक से पहुंच कर काफी चर्चाओ मे रहे थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇