![]() |
फोटो- लूट की वारदात में गोली लगने से घायल वीरेंद्र का हालचाल जानते स्पीकर अग्रवाल |
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एम्स, ऋषिकेश पहुँच कर बीते रविवार गोली लगने से घायल हुए साक्षी ज्वेलर्स के स्वामी वीरेंद्र सिंह चैहान का हाल जाना, साथ ही एम्स के डॉक्टरों से इलाज में हो रही प्रगति के बारे में जानकारी ली, इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने हादसे में घायल वीरेंद्र सिंह चैहान के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके इलाज में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स के चिकित्सकों को घायल का बेहतर से बेहतर इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बीते रविवार विस्थापित क्षेत्र आमबाग पशुलोक में साक्षी ज्वेलर्स के स्वामी वीरेंद्र सिंह चैहान (40) पुत्र सुरेंद्र सिंह चैहान पर अज्ञात बदमाश ने उस समय फायर झोंक दिया, जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इस अवसर पर एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, देवेंद्र नेगी एवं एम्स के डॉक्टरों की टीम सहित घायल के परिजन उपस्थित थे।