रुद्रप्रयाग- जिले में ओलवर्ष्टि से फसलों को बड़ा नुकसान।



हरीश चंद्र/रुद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले में अचानक हुए मौसम परिवर्तन और ओलवर्षि्ट से काश्तकारों को बड़ा नुकसान हुआ है, केदारनाथ घाटी समेंत जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश और ओलवर्षि्ट से जहाॅ ठण्ड ने दोबारा दस्तक दी है
वही मूसलाधार बारिश व ओलवष्टि से रूद्रप्रयाग के जखोली, अगस्तमुनि, ऊखीमठ, मनसुना, रासी, गोण्डार, उनियाणा, सारी, तुगनाथ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, ओर बसुकेदार, दानकोट किमाणा, चोपता, समेत पहाड़ी क्षेत्रों में दिखी ठंड ओर पहाड़ी खेतो में फसले भी बर्बाद हो चुकी है, ओलवर्षि्ट के बाद काश्तकारों के चेहरे मुरझा गये हैं, इसके साथ केदानाथ पैदल मार्ग को खोलने में ओर दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे कि आगामी मई माह में धामो के कपाट खुलने से पहले एक बार फिर से मूसलाधार बारिश ने दिये संकेत साथ ही अगर मौसम ऐसे ही रहा तो यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ओर यात्रा सीजन में भी गिरावटी आ सकती है वही दूसरी ओर बारिश के चलते जो विगत कही दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों मे भी गर्मी से लोगों को भले ही राहत मिली हो लेकिन ओलवर्षि्ट से काश्कारों को बड़ा नुकसान की सम्भावना भी है और अब काश्तकार मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇