थराली व कर्णप्रयाग में दिल्ली की हितकर संस्था ने लगाए मेडिकल शिविर।



जितेंद्र पंवार/कर्णप्रयाग(चमोली )
स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे उत्तराखण्ड के पहाडों जिलों के लोगो की मदद के लिए दिल्ली की हितकर संस्था आगे आयी है। संस्था द्वारा चमोली जिले के थराली व कर्णप्रयाग में निशुल्क मेडिकल शिविर लगाकर सरकार को आइना दिखाने का काम किया है । शिविर में  दिल्ली के मेदान्ता व एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण व निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। हितकर संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य पहाडी क्षेत्रों में स्वास्थ्य की समस्या से परेशान हो रहे लोगो की मदद करना है।  हिमालय के वरद पुत्र स्व हेमवती नंदन बहुगुणा व भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रास बीसी दरवान सिंह नेगी के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत दिल्ली की हितकर संस्था द्वारा इन दिनों उत्तराखण्ड के पहाडों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है।

जिसके तहत दिल्ली के सुप्रसिद्व मेदान्ता व एम्स के 12 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा लोगो का निशुल्क स्वास्य परिक्षण व दवाइयां वितरित की जा रही है। संस्था के लोगो ने बताया कि दिल्ली के उत्तराखण्ड के प्रवासी लोगो द्वारा यह संस्था समय समय पर लोगो की मदद करने का कार्य करती है। संस्था द्वारा सन 1991 में उत्तराकाशी भूकम्प व 2013 की आपदा के दौरान पीडित लोगो की मदद की गयी । वही संस्था द्वारा निशुल्क रुप से लगाये गये इस शिविर में करीब 300 लोगो ने स्वास्थ्य परिक्षण किया और दवाइयां ली । लोगो का कहना है कि संस्था द्वारा पहाडी क्षेत्रों में इस प्रकार का कार्य सरकार को आइना दिखानें के समान है। जो कार्य सरकारें नही कर पा रही है। वह संस्था के द्वारा किया जाना सराहनीय है इस प्रकार से संस्थाओं द्वारा जनहित में कार्य की यह पहल पहाड़ो से पलायन रोकने में कारगर साबित होगी ।
ये भी पढ़ें-
बर्फबारी से केदारनाथ में करीब 10 करोड़ का नुकसान का आंकलन, डीएम ने टीम सहित किया निरीक्षण। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇