नरेन्द्र नगर- युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ..


नरेन्द्र नगर- युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ..

नरेन्द्र नगर- युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ.

वाचस्पति रयाल/नरेन्द्र नगर।

नरेंद्र नगर।विकास खंड नरेंद्र नगर  के मुख्यालय फकोट में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2019 का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी जे एस पयाल एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज फकोट जे एस रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में नवोदय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान के रूप में सुंदर प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें युवक मंगल दल बडेडा ,कसमोली, कुखई, गैडी महिला मंगल दल नौर, बनाली, फकोट, धुआंधार ,खाकर के प्रतिभागियों द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक प्रस्तुत किए गए !




 लोकगीत में प्रथम स्थान प्रवीन कोहली युवक मंगल दल गैडी द्वितीय स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार व तृतीय सुरेश राजकीय इंटर कॉलेज कोट ने प्राप्त किया। वही लोकनृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खाकर द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार तृतीय रहे। एकांकी में प्रथम राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार द्वितीय शिशु मंदिर फकोट व तृतीय एक्सीलेंट एकैडमी फकोट रही कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत द्वारा विजेता व उपविजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी स्थानीय प्रतिनिधि गीता कंडारी, जगत सिंह, मनवर सिंह, विजेंद्र बिजलवान, शीशपाल नेगी ,महेश पालीवाल, अनूप नेगी, अंकुश आदि उपस्थित थे। 




कार्यक्रम के संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी आगामी 29 नवंबर को जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇