ऊखीमठ- कल पहुचेगे सीएम त्रिवेन्द्र! आज त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला का हुआ भव्य शुभारंभ..


कल पहुचेगे सीएम त्रिवेन्द्र! आज त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला का हुआ भव्य शुभारंभ..

हरीश चन्द्र/ऊखीमठ। 

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला का आज शुभारम्भ हो गया, कल सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मेले में शिकरत करेंगें, कल ही बाबा मद्महेश्वर की डोली भी अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में स्थापित होगी, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल करीब 1 बजे मेले में पहुचेगे और मेले में शिरकत करने के साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व लोर्कापण भी करेंगे, सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली हैं, उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ रावल भीमा शकर लिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह और नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने शिरकत की, त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के प्रथम दिन पर डीएम रूद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल के साथ ही सभी श्रद्धालुओं व स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों भी पहुचे, वही त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के प्रथम दिन के कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ, पेज, पठाली, पाली पाफज, डूगर सेमला, एवरग्रीन आदर्श ऊखीमठ, सरस्वती विघमन्दिर, शिशु मंदिर, कन्या जूनियर हाई स्कूल ऊखीमठ, प्राथमिक विघालय ऊखीमठ समेत विभिन्न विघालयो द्वारा रंगारग कार्यक्रम किया गया।  




त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने समस्त नगर वासियो का आभार व धन्यवाद दिया। अध्यक्ष विजय राणा ने बताया कि ये मेला भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर 23 से 25 नम्बर तक चलेगा जिसमे क्षेत्र के विभिन्न विघालयो के छात्रो, महिला मंगल दलों व गढ़वाली लोक गायको द्वारा रंगारग कार्यक्रम किया जायेगा। मेला किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि समस्त पचगाई का है जिसमे सभी की भागीदारी है।  
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केदारनाथ पुजारी केदार लिंग, अनिल कुमार, भरत सिंह मेला समिति के सचिव प्रकाश रावत, प्रेमा बर्त्वाल, कुशाल सिंह नेगी, सुधा सेमवाल, मानसिंह रावत, बसन्ती रावत, डॉक्टर राकेश भट्ट, धुमा देवी, कृष्ण नन्द तिवारी, धर्मेद्र पुष्पाण, विजेंद्र सिंह नेगी, बबलू जंगली, दिनेश लाल, व अर्जुन रावत को समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। 




कार्यक्रम में मंच सचालन भूपेंद्र राणा, मेला सचिव प्रकाश रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर गढ़ सास्कृतिक समिति द्वारा कवि सम्मेलन किया गया।  वही त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ पर बॉलीबॉल व बैटमिंटन प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा, सभासद पूजा देवी, सरला देवी, रविन्द्र रावत, प्रदीप धरवाण, विनोद शुक्ला, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पाण, महामंत्री विजेंद्र नेगी, नवदीप सिंह नेगी, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, विनोद रावत, श्यम सिंह बिष्ट, दिनेश तिवारी, राकेश तिवारी, चन्द्रमोहन, अंजना रावत, रमेश चंद्र सेमवाल, दिलवर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, राजीब भट्ट, महाबीर सिंह रावत, तेज प्रकाश तिवारी, राजकुमार तिवारी, प्रधान सन्दीप पुष्पाण, सहित समस्त विभिन्न विघालयो के छात्र छात्राएं व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇