रक्षा मंत्री राजनाथ ने की बैंकाॅक में रूद्रप्रयाग के शेफ बिरेन्द्र रावत के खाने की तारीफ! खुश होकर दिया स्मृति चिन्ह..


रक्षा मंत्री राजनाथ ने की बैंकाॅक में रूद्रप्रयाग के शेफ बिरेन्द्र रावत के खाने की तारीफ! खुश होकर दिया स्मृति चिन्ह..

शेफ बिरेन्द्र रावत
रक्षा मंत्री राजनाथ ने की बैंकाॅक रूद्रप्रयाग के शेफ बिरेन्द्र रावत के खाने की तारीफ
रामरतन सिह पंवार/जखोली। 

उत्तराखण्ड़ के यूवा दुनिया भर के छोटे-बड़े होटलों में खाने के स्वाद को चार चाॅद लगा रहे हैं, और इससे प्रदेश का ही नही बल्कि देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन करवा रहे हैं, जब भी किसी होटल के खाने की प्रसंशा से जुड़ी बात सामने आती है तो ज्यादातर उसमें किसी उत्तराखण्ड़ी सेफ का ही नाम भी सामने आ जाता है, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब एक बैठक में शामिल होने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुचे तो वहां के एक होटल में जब रक्षा मंत्री ने खाना खाया तो उन्हे खाना इतना पसन्द आया कि उन्होने खाना बनाने वाले शेफ से मुलाकात की ठान थी और जब राजनाथ सेफ से मिले तो उनकी खुशी और बढ़ गयी क्योकि सेफ उनके अपने देश के उत्तराखण्ड़ राज्य के जिला रूद्रप्रयाग के जखोली के निवासी बिरेन्द्र सिंह थे। 




उतराखंड के कई लोग विदेशो मे बड़े बड़े होटलो, रेस्तरां मे शेफ का काम कर रहे है और दुनिया मे की होटल इंडस्ट्री में पहाड़ का डंका बजा रहे हैं, विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत बुढना के बिरेन्द्र सिंह रावत पुत्र कलम सिह थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक मे अनंतरा रीवर साइड रिसोर्ट मे शेफ का काम कर रहे है। बिरेन्द्र सिह वहां पहुचने वाले लोगो की थाली का स्वाद बढा रहे है। लेकिन जब कुछ दिन पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एडीएमएम की बैठक मे हिस्सा लेने के लिए बैकांक पहुंचे, तो उनका खाना उन्हें बेहद पसन्द ही नही आया बल्कि राजनाथ सिंह ने उनसे मिलने की इच्छा भी जता दी। 




रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वादिष्ट खाना खाने के बाद होटल संचालकों से पुछा कि खाना किस शेफ ने बनाया है, उन्हें उस शेफ से मिलना है, जिसके बाद होटल संचालकों ने बिरेन्द्र की मुलाकात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से करवायी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विरेन्द्र से मिल खाने की खूब तारीफ की, और विरेन्द्र सिंह से उत्तराखण्ड़ के बारे में भी बातचीत की, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिरेन्द्र सिह रावत को अपनी तरफ से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया पहाडी खबरनामा से फोन पर हुई बातचीत में बिरेन्द्र सिह ने बताया कि वो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लिए खाना बना, और रक्षा मंत्री द्वारा खाने की तारीफ करने से बेहद खुश हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇