नरेन्द्र नगर- गणित व विज्ञान प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाया हुनर!


"यह पहला मौका है जब इन विषयों का प्रशिक्षण सिर्फ बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया, ठाकुर किशोर सिंह माड्यूल इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर ने पछाड़ा सभी को ,हासिल किया पहला स्थान"

नरेन्द्र नगर- गणित व विज्ञान प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाया हुनर!

वाचस्पति रयाल/नरेन्द्र नगर। 

नरेंद्र नगर। अक्सर कठिन समझे जाने वाले गणितध् विज्ञान विषय के प्रति बालिकाओं की अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यहां स्थित ठाकुर किशोर सिंह बालिका माड्यूल इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा( माध्यमिक) की ओर से चलाए जाने वाला इस तरह का शिक्षा के क्षेत्र में यह पहला मौका है जब गणितध् विज्ञान विषय के प्रति छात्राओं की रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रशिक्षण की शुरुआत की गई हो।




इस एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड के 15 इंटर कॉलेजों की 15 टीमों के 45 बालिकाओं ने हिस्सा लिया प्रत्येक टीम में तीन- तीन बच्चे शामिल थे। गणित व विज्ञान विषयों की इस क्विज प्रतियोगिता में संबंधित विषयों के प्रश्न प्रोजेक्टर के माध्यम से नियत समय के अंतर्गत पूछे गए। दोनों विषयों की प्रतियोगिता में ठाकुर किशोर सिंह माड्यूल इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर ने प्रथम राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवल धार ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज फकोट ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। और जिले में प्रथम आने वाली टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी। श्री दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ कक्षा 9 की बालिकाएं ही प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मक्सद बालिकाओं की विज्ञान और गणित विषयों के प्रति अभिरुचि बढ़ाना है, प्रत्येक बच्चे का विद्यालय तक पहुंच हो, साथ ही विद्यालयों को संसाधन युक्त भी बनाना है।




खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है इसलिए यह सोच की गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों से बालिकाएं भली-भांति आत्मसात नहीं कर सकते इस भ्रम को मिटाना है क्योंकि किसी भी क्षेत्र में महिलाएं अब पुरुष से कम नहीं है और सब जगह समानता हो इसी को लेकर ही यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे के अलावा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर रामगोपाल गंगवार, आलोक गौतम, सतीश कोहली, जयराम कुशवाहा ,राजेश रमोला, अमित अरोड़ा, रेनू राठी ,रजनी लखेडा, मधुबाला मैठानी,नीलम रावत व सीमा आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अलख नारायण दुबे एवं डॉक्टर रामगोपाल गंगवार ने किया

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇