हादसाः हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान हुआ बड़ा हादसा, रैस्क्यू जारी..
महेश पंवार/ऋषिकेश।
ऋषिकेश- हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सत्यनारायण मंदिर के पास ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर का कार्य कर रहा एक मजदूर इसका निर्माण के लिए बनाए जा रहे पिलर में गिर गया मजदूर के गिरने के 3 घंटे बाद भी अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है फिलहाल मौके पर रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
आज दोपहर तकरीबन 12 बजे हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए बनाए जा रहे पिलर में एक मजदूर गिर गया और बताया जा रहा है कि मजदूर के ऊपर सीमेंट के बने करीब 14 से 15 भारी-भरकम ब्लॉक्स भी गिर गए हादसे की सूचना मिलते ही आसपास कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर मौजूद मजदूरों ने साथी मजदूर को निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे बताया जा रहा है कि पिलर की गहराई लगभग 12 से 15 मीटर है वहीं इसमें पानी भी भरा हुआ है वही इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई फिलहाल एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।
एनएच पर चल रहे इस कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले एनएच के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि एक मजदूर जिसका नाम गौतम है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आज पिलर की खुदाई के कार्य करते समय वह गहरे पिलर में गिर गया उन्होंने कहा कि मजदूर के गिरने के बाद उनके द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी हालांकि इसमें विभागीय अधिकारियों के साथ तौर पर लापरवाही देखी जा सकती है क्योंकि यहां पर कार्य करें मजदूरों को किसी भी तरह का सुरक्षा के उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं।
वही साथी मजदूर गोलू का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ अब सबसे बड़ी बात यह है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई भी नहीं है।