उत्तराखण्ड़ में बोले योगी! जनभावनाओं के अनुरूप अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण-योगी
![]() |
सांकेतिक फोटो- विडियो खबर देखने के लिए नीचे पोस्ट में जांए |
महेश पंवार/देहरादून
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डोईवाला के जॉली ग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्व विद्यालय ट्रस्ट के महा समाधि समारोह मे पहुंचे और इस मेडिकल संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी राम की 24 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुए श्रदाँजलि समारोह मे शिरकत की।मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने स्वामी राम की समाधि पर श्रद्धांजलि जी। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले में फैसले को लेकर योगी ने कहा कि 500 सालों के विवाद को न्यापालिका ने मात्र 50 मिनट में निपटा दिया, इससे देश दुनिया में न्यायपालिका के प्रति लोगों को विश्वास बढा है, अध्योध्या में जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
विडियो खबर- अध्योध्या मसले पर क्या बोले योगी।
इस अवसर पर हरिद्वार के भारत मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख के साथ संस्थान के कुलपति विजय धस्माना ने भी स्वामी राम को याद कर श्रदा सुमन अर्पित की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व अव धेशा नंद महराज ने कहा की स्वामी राम एक संत थे जिन्होने उत्तराखंड के लोगो को मेडिकल संस्थान के रूप मे एक बहुत बडी सौगात दी जो आज पूरे देश के लोगो की स्वास्थ्य सेवा को पूरा कर रहा है।योगी आदित्यनाथ ने कहा की24 वीं पुण्यतिथि पर स्वामी राम के सपनों को साकार करता ये संस्थान इसी तरह से मानव सेवा मे आगे बढ़ता रहे इसी की कामना मे करता हू।इस अवसर पर कार्यक्रम मे यूपी के सीएम ने संस्थान के तमाम अधिकारीयो व कर्मचारियो को स्वामी राम मानवता पुरुष्कार से सम्मानित किया।
एस आर एच यू के कुलपति विजय धस्माना ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को संस्थान की ओर से शोल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की स्वामी राम हिमालयन ट्रस्ट के इस महासमाधि कार्यक्रम में आना उनके लिए भी पुण्य का काम है क्योकि स्वामी राम का सारा जीवन मानव सेवा में ही बिता है और इस सस्थान की नींव रखने से आज देश विदेश के हजारो लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले रहे है. वही राममंदिर निर्माण की और बड़ रही सरकार भव्य मंदिर का निर्माण करने जा रही है जिस तरह से कोर्ट ने दोनों समुदायों के बिच आपसी समन्वय स्थापित कराकर जान भावनाओ का ख्याल रख उसे देखकर हम कह सकते है की अब देश में किसी तरह को कोई मनमुटाव हमारे बिच नहीं रहना चाहिए।लम्बे इंतजार के बाद जिस तरह से मात्र कुछ ही मिंटो में राम मंदिर का फैसला आया है वह सुखद संतो के लिए भी है और राम भक्तो के लिए भी।