ये क्या! एसडीएम साहब को आधी रात में करनी पड़ी दूसरी शादी! जानिए आखिर क्यों..
कुशीनगर जिले के पडरौना स्थित गायत्री मंदिर में आधी रात को ये कोई आम आदमी की पहली शादी नही बल्कि कुशीनगर में एसडीएम पद पर तैनात रहे दिनेश कुमार की दूसरी शादी है, आधी रात को मंदिर में हो रही एसडीएम साहब की शादी की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं, अपनी दूसरी शादी के कारण एसडीएम साहब आजकल खुब चर्चाओं में हैं, लेकिन आखिर ऐसी कौन सी मुसीबत आन पड़ी थी कि आधी रात को दो मित्र प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीएम साहब को आंगन फांगन में मंदिर में करनी पड़ी। आईये आपको अब पूरी कहानी बताते हैं।
यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा और खडडा तहसील में बतौर एसडीएम तैनात रहे दिनेश कुमार का तबादला एक माह पूर्व ही हापुड़ जिले में हो चुका है, लेकिन जब एसडीएम साहब कुशीनगर के हाटा तहसील के एसडीएम थे और अपने वहां के सरकारी आवास में रहते थे, स्थानांतरण के बाद जब एसडीएम साहब अपना सामान लेने कुशीनगर सरकारी आवास में पहुचे तो उनकी एक पुरानी महिला मित्र भी अचानक कुशीनगर आ धमकी, और फिर शुरू हुआ हाईप्रोफाइल ड्रामा।
इस के बाद एसडीएम की महिला मित्र सीधे DM OFFICE जा पहुची और डीएम से शिकायत कि एसडीएम दिनेश कुमार के उससे बीते चार सालों से अंतरग संबंध हैं वह हाटा के सरकारी आवास में ही उनके साथ रहती थी, लेकिन अब एसडीएम का स्थानांतरण होने के बाद न ही उसे अपने साथ ले जा रहे हैं, और न ही उससे शादी कर रहे हैं, महिला ने डीएम से गुहार लगाई कि आज ही उसकी एसडीएम से शादी करवाई जाए, पूरा मामला सुनते ही अधिकारियों के होश उड़ गये, फिर अधिकारियो ंने महिला को समझाने मनाने की कोशिश की लेकिन महिला नही मानी और फिर आखिरकार एसडीएम दिनेश कुमार ने महिला के साथ शादी करने की हामी भर दी, जिसके बाद दो मित्र अधिकारियों की मौजूदगी में पडरौना स्थित गायत्री मंदिर में ही आधी रात को दोनों ने शादी कर ली और दोनों ने शादी के बाद साथ रहने का शपथपत्र भी भर दिया।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम की पहले भी शादी हो चुकी है, लेकिन अब उनकी पत्नी उनके साथ नही रहती है, पूरे मामले में एसडीएम का कहना है कि वह पहले भी अपनी मां के साथ लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गये थे, पर लड़की ने इनकार कर दिया था, वह कभी पैसे व कभी नौकरी लगाने की बात करती थी, इससे उन्हे ब्लैकमेल का शिकार होने का सन्देह हो रहा था, लेकिन अब उनकी लड़की ने शादी हो चुकी है और वो अपना गृहस्त जीवन बसाना चाहते हैं।