चारधाम यात्रा से पहले उखीमठ व गुप्तकाशी में स्वच्छता अभियान, सुन्दर रूद्रप्रयाग में होगी तीर्थयात्रीयों का स्वागत।


हरीश चंन्द्र/रूद्रपयाग। 
इसी महीने 9 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रीयों के स्वागत के लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की दी है, आने वाले समय में उत्तराखण्ड़ में चारधाम यात्रा में पहुचने वाले श्रद्धालुओं मनमोहक व सुन्दर पहाड़ों के साथ ही स्वच्छ पहाड़ के भी दर्शन होंगे।
चार धाम को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आदेश के बाद उखीमठ में समस्त नगर पंचायत में साफ सफाई कार्यक्रम जोर शोर से शुरू हो गया है, जिले भर में चल रहे पोलोथिन को हटाने का अभियान के तरह ही नगर पंचायत ऊखीमठ के द्वारा भी सफाई व पॉलीथिन उन्मूलन का अभियान चलाया गया, जिसने नगर पंचायत में स्थित बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मन्दिर में ये स्वच्छता व पॉलोथिन अभियान चलाया गया, ये स्वछता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा के सौजन्य के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, नगर पंचायत ऊखीमठ के समस्त सफाई कर्मचारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मलित हुए, इस मौके पर नगर पंचायत ऊखीमठ के सभासद ओमकारेश्वर वार्ड से प्रदीप धारवाड़, सभासद उदयपुर सरला देवी, दलबीर व नगर पंचायत के कर्मचारी बिहारी लाल धारवाड़, सफाई कर्मचारी सुंदर, क्षेत्रपाल, भोरी, सुरजीत, परशुराम, मुकेश, कुलदीप, कपिल, आदि ने स्वच्दता अभियान में हिस्सा लिया।


उखीमठ के साथ ही चारधाम को लेकर सफाई व पोलोथिन स्वच्छता अभियान गुप्तकासी में भी चलाया गया, जिंसमे गढ़वाल मंडल गेस्ट हाउस से खाखरा बेण्ड तक ये सफाई व पलोथिन का अभियान चलाया गया, इस अभियान में विघालय के छात्र छात्रों  व्यपार सघ के द्वारा भी भागीदारी की गयी, इस अभियान में व्यापार सघ अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, ग्राम सेवक, थाना अध्यक्ष राजेंद्र रौतेला, प्रेम सिंह, सुरेंद्र बगवाड़ी, भगत कोटवाल, देवेंद्र चैहान आदि ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇