देखिए आज का राशिफल 16 July 2019 - जानिए क्या कहतें हैं आज के दिन के लिए आपके सितारे. . .
मेष राशिफल
16 जुलाई 2019
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलकारक है। आज दशम भाव में चंद्रमा राज्य से सम्मान तथा रुके कार्यों की सिद्धि कारक है। धार्मिक यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। शुभ व्यय से कीर्ति की वृद्धि होगी।
______________________________________________________
वृषभ राशिफल
16 जुलाई 2019
राशि का स्वामी शुक्र द्वितीय भाव में राज्य मान-प्रतिष्ठा की वृद्धिकारक है। चंद्रमा मकर राशि दशम में मंत्रणा शक्ति का विस्तार और सत्तारूढ़ महान व्यक्तियों की कृपा से धन लाभ कराएगा, अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें।
______________________________________________________
मिथुन राशिफल
16 जुलाई 2019
आपकी राशि का स्वामी बुध मंगल के साथ द्वितीय आयु भाव में अस्त चल रहा है। अकारण शत्रुत्पत्ति, निर्मूल चिंताकारक है। आज मकर का चंद्रमा माता को कष्ट कर सकता है। व्यवसाय में सावधानी बरतें और जोखिम के कामों से दूर रहें।
______________________________________________________
कर्क राशिफल
16 जुलाई 2019
आज का दिन आपके लिए सुख शांति का रहेगा। पिछले कई दिनों से चला आ रहा तनाव आज कुछ कम हो जाएगा। राशि का स्वामी चंद्रमा सप्तम आयु भाव में पराक्रम वृद्धि और कोर्ट कचहरी में विजय कारक है। राशि पर वृश्चिक राशि का गुरु पत्नी पक्ष से लाभकारक रहेगा।
______________________________________________________
सिंह राशिफल
16 जुलाई 2019
आपक राशि का स्वामी सूर्य एकादश भाव मे मिथुन राशि का होकर संचार कर रहा है। चंद्रमा सप्तम केंद्र में अकस्मात बड़ी मात्रा में लाभ कराकर कोष वृद्धि करेगा। सायं के समय हर्षदायक समाचार मिलेगा।
______________________________________________________
कन्या राशिफल
16 जुलाई 2019
आज का दिन आपके स्वास्थ्य एवं सुस्त पड़े कारोबार में सुधार का दिन है। इच्छित धन लाभ होने से मनोबल बढ़ेगा। पत्नी व संतान पक्ष से संतोषजनक समाचार से हर्षित होंगे। महान पुरुषों के सहयोग से शत्रुओं पर बढ़त प्राप्त होगी। रिश्तेदारों से मनमुटाव दूर करने का दिन है, लाभ उठाएं।
______________________________________________________
तुला राशिफल
16 जुलाई 2019
आपकी राशि के स्वामी शुक्र का मिथुन राशि में प्रवेश हो चुका है। राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। सांसारिक सुख भोगों का विस्तार तथा परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन के योग बन रहे हैं। बहुत समय से स्थगित चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों में गति आ जाएगी।
______________________________________________________
वृश्चिक राशिफल
16 जुलाई 2019
आज का दिन विशेष व्यस्त एवं तनाव युक्त रहेगा। आपकी राशि से द्वितीय केतु शनि का योग बना हुआ है। अतः विवेक से काम लें- निकटवर्ती लोगों से व्यर्थ के विवाद में न उलझें, हानि हो सकती है। स्वास्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ रहेगा अतः खान-पान में सावधानी बरतें।
______________________________________________________
धनु राशिफल
16 जुलाई 2019
आपकी राशि पर शनि अग्रि, चोर भयकारक है। अष्टम भाव में बुध ग्रह भी व्यर्थ व्यय व पत्नी को कष्ट कारक है। नजदीक और दूर की सकारणीय यात्रा के प्रसंग प्रबल होंगे। द्वितीय भाव में मकर राशि का चन्द्रमा सायंकाल कुछ अच्छे समाचार व मन को संतोष देगा।
______________________________________________________
मकर राशिफल
16 जुलाई 2019
आज का दिन प्रभाव प्रताप को बढ़ाने वाला है। सप्तम जाया भाव आय में सूर्य, शुक्र, राहु जायदाद के कार्यों से अकल्पित लाभकारक है। श्रेष्ठ पुरुषों के मिलने से मन में प्रसन्नता होगी। उच्चाधिकारियों की कृपा से राज्य में बिगड़ा काम बनेगा।
______________________________________________________
कुंभ राशिफल
16 जुलाई 2019
आपकी राशि का स्वामी शनि धनु राशि का होकर एकादश भाव में विराजमान है। चन्द्रमा आज द्वादश घर में आय के नये स्त्रोत विकसित करेगा। शत्रु और प्रतिद्वंदी पक्ष पराजित होंगे। नया परिचय स्थाई मित्रता में परिवर्तन होगा। समय का लाभ उठाएं।
______________________________________________________
मीन राशिफल
16 जुलाई 2019
राशि का स्वामी बृहस्पति पिछले कुछ दिनों से वृश्चिक राशि में मार्गी होकर नवम भाव में चल रहा है। चंद्रमा भी आज एकादश भाव में उत्तम संपत्ति प्रदान करेगा। खोया हुआ धन मिले या रुका हुआ पैसा मिल जाएगा। मंत्रणा शक्ति के बल पर किसी कठिन समस्या का समाधान भी आप कर लेंगे।
______________________________________________________
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मै आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट
9690551777, 8810003002
निवास - पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मंदिर, भोगपूर रानीपोखरी देहरादून उत्तराखंड
______________________________________________________
