आरोपी गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
हरिपुरकलां में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला
![]() |
| फोटो-रायवाला थाने का घेराव करते हरिपुरकलां के ग्रामीण। |
महेश पवार/ रायवाला
रविवार शाम हरिपरकलां क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम से हुई दुष्कर्म की घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को उनके हवाले करने और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर रायवाला थाने का घेराव किया।
रविवार को हरिपुरकला में 5 वर्षीय एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दे रहा है जिसके चलते हरिपुरकला के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान सतेंद्र धमान्दा, भाजपा नेता मनोज जखमोला, पूर्वग्राम प्रधान सविता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत भारद्वाज का कहना था कि गांव में असामाजिक तत्वों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस सत्यापन के नाम पर महज खानापूर्ति करती है।
गांव में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है और पुलिस चुप है। उनका कहना था कि क्षेत्र के युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं जिसके चलते वह दुष्कर्म और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की जिसके बाद थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान प्रेमलाल शर्मा, तुषार कपिल, सुरेंद्र रयाल, गोकुल डबराल, सुनील जुगरान, विजय शर्मा, मुकेश मनोडी, योगेंद्र भट्ट, मोहित शर्मा, अजय अरोड़ा, भारत लखेड़ा अंकित जुगलान आदि रहे।
