देखिए आज का राशिफल- सिंह राशि के लोग पैसों के लेन-देन में रहें सावधान
मेष राशिफल
15 जुलाई 2019
व्यापार में लाभ हो सकता है।किसी रुके कार्य के पूर्ण होने से खुश रहेंगे। धन का व्यय हो सकता है।यात्रा की योजना बनेगी। विवादों से बचने का प्रयास करें। दाम्पत्य जीवन में तनाव आ सकता है। आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।हेल्थ से परेशानी हो सकती है। लाल रंग शुभ है। श्री हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।
______________________________________________________
वृषभ राशिफल
15 जुलाई 2019
धन का आगमन हो सकता है। छात्र अपनी सफलता से प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में लाभ से मन हर्षित रहेगा। छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा। प्रेम में तनाव हो सकता है।हरा रंग शुभ है। नेत्र विकार से कष्ट संभव है।
______________________________________________________
मिथुन राशिफल
15 जुलाई 2019
विवाद टालने का प्रयत्न करें। धन आगमन की संभावना रहेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। कोई रुका कार्य पूर्ण होगा।मन हर्षित रहेगा। प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको प्रसन्न रखेगा। हेल्थ अच्छी रहेगी।हरा रंग शुभ है। गाय को केला खिलाएं।
______________________________________________________
कर्क राशिफल
15 जुलाई 2019
व्यवसायी सफल रहेंगे। छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। धन के आगमन की संभावना रहेगी। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। सफेद रंग शुभ है।
______________________________________________________
सिंह राशिफल
15 जुलाई 2019
शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। धन की प्राप्ति हो सकती है।राजनीति में किसी उच्च नेता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। लाल रंग शुभ है। बीपी के रोगी सावधानी बरतें।
______________________________________________________
कन्या राशिफल
15 जुलाई 2019
शुभ समाचार की प्राप्ति से मन हर्षित रहेगा। जॉब में नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। मीडिया और आईटी सेवा में उच्चाधिकारी से प्राप्त सहयोग आपको प्रोत्साहित करेगा। छात्र शिक्षा में उन्नति करेंगे। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा।नारंगी रंग शुभ है। स्वास्थ्य सुख में बाधाएं आती रहेंगी। गाय को केला खिलाएं।
______________________________________________________
तुला राशिफल
15 जुलाई 2019
कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा। आई टी और मीडिया फील्ड में कार्य करने वाले युवा अपने मेहनत पूर्ण कार्य से अपने बास का मन मोह लेंगे। लव लाइफ अच्छी नहीं रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। स्वास्थ्य से कष्ट संभव है। हरा रंग समृद्धि कारक है।
______________________________________________________
वृश्चिक राशिफल
15 जुलाई 2019
छात्र शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति से खुश रहेंगे। प्रशासन तथा राजनीति से सम्बद्ध जातक लाभान्वित होंगे। दाम्पत्य जीवन आनन्द मय रहेगा। श्वांस के रोगी सावधानी बरतें। पीला रंग प्रगतिकारक है।
______________________________________________________
धनु राशिफल
15 जुलाई 2019
धन का आगमन होगा। शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। छात्रों के लिए नए जाब के अवसर उपलब्ध रहेंगे। आई टी तथा बैंकिंग के जातक अपने कार्यों से अपने उच्चाधिकारी को प्रसन्न रखेंगे। प्रेम भरा दाम्पत्य जीवन आनंदमय रहेगा। सफेद रंग शुभ है। हेल्थ से परेशानी रहेगी।
______________________________________________________
मकर राशिफल
15 जुलाई 2019
कार्यों में सफलता मिलेगी।क्रोध से बचने का समय है। जॉब के लोगों को ऑफिस वर्क में सफलता मिलेगी। लव लाइफ बेहतर रहेगी। दाम्पत्य जीवन में खुशी बनी रहेगी। सफेद रंग शुभ है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
______________________________________________________
कुंभ राशिफल
15 जुलाई 2019
धन की प्राप्ति की संभावना रहेगी। छात्र मेहनत करेंगे और सफलता की प्राप्ति करेंगे। जीवन साथी का आपके प्रत्येक कार्यों में सहयोग आपके दाम्पत्य जीवन को आनंद देंगी।नीला आपका शुभ रंग है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
______________________________________________________
मीन राशिफल
15 जुलाई 2019
छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। आई टी और बैंकिंग के जातक अपने टारगेट को पूरा करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। जीवन साथी के हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। नारंगी रंग शुभ है।
______________________________________________________
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मै आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट
9690551777
8810003002
निवास - पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मंदिर, भोगपूर रानीपोखरी देहरादून उत्तराखंड
______________________________________________________
