देखिए आज का राशिफल (13 जुलाई 2019) - देखिए क्या कहते हैं आपके सितारे
(आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट)
शुक्रवार, 13 जुलाई को राशिफल के मुताबिक 12 में से ज्यादातर के लिए शुभ सकेत हैं, वृषभ राशि के लोगों के विदेश जाने के पूरे योग बन रहे हैं, वही अन्य कई राशियों के लिए भी कल का दिन शुभ साबित होगा, आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए-
शुक्रवार, 13 जुलाई को राशिफल के मुताबिक 12 में से ज्यादातर के लिए शुभ सकेत हैं, वृषभ राशि के लोगों के विदेश जाने के पूरे योग बन रहे हैं, वही अन्य कई राशियों के लिए भी कल का दिन शुभ साबित होगा, आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए-
मेष - Ace of Pentacles
मेष राशि वाले लोगों का दिन आज सामान्य रहेगा. आज आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में सोच-समझकर निर्णय लें. घर में किसी से विवाद होने की संभावना है.
वृष - King of Swords
वृषभ राशि के लोगों का दिन आज लाभदायी साबित होगा. आज आपके विदेश जाने के पूर्ण योग्य हैं. आपको अपनी बुरी आदतों पर नियंत्रण रखना होगा. बड़े लोगों से मुलाकात के अवसर आएंगे. जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.
मिथुन - The Sun
मिथुन राशि वाले लोगों का दिन आज शानदार रहेगा. राजकार्य में लाभ मिल सकता है. आज आपके मधुर संबंध बनेंगे जो काफी लाभदायी रहेंगे. व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.
कर्क - Ten of Cups
आज संतान की चिंता से आपका तनाव बढ़ सकता है. पारिवारिक समस्या हल होगी. आज आप आवेश में आकर कोई भी कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में रुचि बढ़ेगी. भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी साबित हो सकते हैं.
सिंह - Death
सिंह राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. नई साझेदारी से लाभ की संभावना है. व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी. आज आप किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या - The Devil
कन्या राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. आज आपको नए अवसर प्राप्त होंगे. ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलेंगे, मौके का फायदा उठाएं. कार्यस्थल पर अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे.
तुला - Queen of Pentacles
तुला राशि के लोगों का दिन आज शुभ है. पुराने रुके हुए सभी काम पूरे होगें. जीनसाथी के साथ संबंधों में सुधार आएंगे. आज आपको परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.
वृश्चिक - Six of Wands
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभदायक होगी. फिजूल खर्ची से बचें. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. विरोधियों से सावधान रहें.
धनु - Three of Pentacles
धनु राशि के लोगों का दिन आज कुछ मुश्किल भरा हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थय की चिंता बनी रहेगी. भाईयों से खटपट होने की संभावना है. रुके हुए सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. विद्यार्थियों को परिश्रम का
मकर - Five of Swords
मकर राशि के लोगों का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
कुम्भ - Eight of Wands
कुंभ राशि के लोगों का दिन अनुकूल रहेगा. आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कारोबार में नए अवसर मिलेंगे. ऑफिस में सहयोगियों से मदद मिलेगी.
मीन - Seven of Cups
मीन राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा. अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.
______________________________________________________
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मै आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट
9690551777, 8810003002
निवास - पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मंदिर, भोगपूर रानीपोखरी देहरादून उत्तराखंड
