उखीमठ- टाटा रिलीफ कमेटी ने किया विघालय का निर्माण।

हरीश चंद्र/उखीमठ।
रुद्रप्रयाग के ग्राम सभा सारी में टाटा रिलीफ कमेटी उत्तराखंड के द्वारा राजकीय प्राथमिक का निमार्ण करके विघालय का उद्घाटन किया गया उद्घाटन में बतौर मुख्यातिथि टाटा रिलीफ कम्पनी के TCE के रमेश ने शिरकत करते हुऐ कहा कि समस्त ग्राम सभा के सहयोग से हमने इस प्राथमिक विघालय का निर्माण किया साथ ही उनोने विघालय में पड़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। वही दूसरी ओर ग्राम प्रधान सारी घनस्याम लाल ने बताया कि इस भवन का निमार्ण के लिये समस्त गांव वालों का भरपूर सहयोग रहा उनोने कहा कि ये भवन बहुत  पहले से था पर इस भवन की स्थित बहुत जर जर थी हमने इस भगव के बारे में जिलाधिकारी, खण्डशिक्षा अधिकारी, विधायक जी को ज्ञापन दिया था जिसके बाद मननीय जिलाधिकारी जी ने इस भवन की स्वीकृति की ओर फिर टाटा रिलीफ कम्पनी ने इसका निर्माण किया और फिर 2 मई को इसका उद्घाटन किया साथ ही उनीने बताया कि इस भवन में सबसे पहले आंगनबाड़ी चलता था जो कि बीरेंद्र सिंह नेगी जी ने स्वयं इस भूमि को खरीदकर ग्राम सभा सारी में दान किया था। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार ने विघालय के निर्माण व उद्घाटन के पावन अवसर पर टाटा रिलीफ व स्थानीय जनता और छात्र छात्रों को बधाई दिया और शुभकामनाएं दी । विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहनलाल साह ने बताया कि वर्तमान समय मे विद्यालय में 1 से 5 तक 61 छात्र छात्राये है जिंसमे से 33 बालक व 28 बालिका है साथ ही विघालय में प्रधाचार्य सरिता नेगी, व सहायक अध्यापक देवेंद्र बजवाल जी कार्यरत है।
इस मौके पर टाटा रिलीफ कम्पनी से मीना रमेश, अमित माथुर, सन्तोष पाठक, अरविंद रावत, TRC इंजीनियर कर्मबीर कुँवर, हिमालयन विकाश सस्थान के डारेक्टर डॉ कैलाश पुष्पाण, दिलवर नेगी, दिवान सिंह, प्रबल नेगी, मनोरमा देवी, गुड्डी देवी, राजेस्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, सहित विघालय के समस्त छात्र छात्राये व कई ग्रामीण मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇