उखीमठः यात्रा सीजन में पार्किग न होने से जाम से परेशान।

chardham yatra
उखीमठः यात्रा सीजन में पार्किग न होने से जाम से परेशान। 
हरीश चन्द्र/उखीमठ। 
यात्रा सीजन के प्राम्भ होते ही नगर पंचायत ऊखीमठ में जीप टेक्सी  पार्किंग न होने से जगह जगह पर जाम 
नगरं पचायत ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ के मोटर मार्ग पर पार्किंग की सुविधा न होने से जीप टेक्सीयो का जाम लग रहा है जिससे मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं, स्थनीय जनता व व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है, क्रांतिबीर सगठन के अध्यक्ष पवन राणा, प्रकाश गुसाईं, शकर स्वामी, स्थानीय व्यापारी, अर्जुन रावत, सन्दीप बर्त्वाल, महेश गुसाईं, चण्डी भट्ट, धनेश वर्मा, राकेश नेगी व सुरेशा, बर्त्वाल, नवदीप सिंह नेगी (घुघरी )का कहना है कि यात्रा सीजन का प्रारंभ होते ही ओंकारेश्वर मोटर मार्ग पर जीप टैक्सियों का जमावड़ा लगने के साथ जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय जनता, श्रद्धालुओ को आवाजाही करने में भारी समस्या हो रही है साथ ही व्यापारियों का भी व्यवसाय में भी भारी दिक्कत हो रही है। 
---विज्ञापन---


इस मोटर मार्ग पर एक मिनी पार्किंग बनाने की कई बार प्रसाशन व सरकार से मांग की गयी पर इसका कोई भी असर नही हुआ, वही दूसरी ओर नगर पंचायत ऊखीमठ के बाजार में भी यही स्थिति बनी हुई है व्यापार सघ अध्यक्ष आनंद सिंह रावत का भी कहना की पार्किंग न होने वाहन यहाॅ तहाॅ खड़े रहते हैं जिससे हर व्यापारी के दुकान के आगे जीप टैक्सियों का जमावड़ा लगा हुआ है इससे व्यपारियों को भी व्यवसाय करने में भी परेशानी हो रही है। 
---विज्ञापन---

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇