अगस्तमुनि छात्रसंघ अध्यक्ष ने बच्चों को बढ़ा सरकार को दिखाया आईना।



हरीश चंद्र/अगस्तमुनि।
रुद्रप्रयाग जनपद के महाविद्यालय अगस्तमुनि में इन दिनों शिक्षकों के महत्वपूर्ण विषयों में कही पद रिक्त है। जिसका असर यहाँ अध्यनरत छात्र छात्राओं पर पड़ रहा है बता दे कि व्यवस्था पर लगे शिक्षकों की सेवा समाप्त होने के कारण यह समस्या आ खड़ी है। छात्राओं की समस्या को देखते हुये महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्रों के हित में बीएससी प्रथम के छात्रों को पढ़ा सरकार को आईना दिखा रहे है 

अगस्तमुनि महाविद्यालय में दस शिक्षक सविदा व्यवस्था में लगे थे। उनकी सविदा समाप्त होने पर  महाविद्यालय में भौतिक, रसायन, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढाई प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुये महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट पिछले एक सप्ताह से बीएससी की कक्षा पढा रहे है। छात्र संघ अध्यक्ष खुद बीएससी तृतीय वर्ष में पढ़ते है। वह प्रथम व द्वितीय के छात्रों को रसायन, जीव विज्ञान पढ़ा रहे हैं। छात्र संघ अध्यक्ष बताते है कि समयनुसार मई से परीक्षा शुरु हो जायेगी और छात्रों का सिलेबस पूरा न हो सका है। इस कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा में काफी दिक्कतो का सामना पड़ सकता है। उनका कहना है कि जब तक महाविद्यालय में शिक्षक नही आएंगे तो व खुद ही कक्षाओं का पढ़ाने का जिम्मा उठायेंगे। उन्हीने कहा कि जबतक प्रदेश सरकार की नीद नही खुली जाती है वह पढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। वही दूसरी और महाविद्यालय के छात्र भी छात्रसंघ अध्यक्ष ने पढाई का जिम्मा लेने पर छात्र काफी उत्साहित है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇