राजकीय प्राथमिक विद्यालय उखीमठ में शिक्षकों का टोटा।


हरीश चंद्र/उखीमठ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उखीमठ में टीचरों की कमी के कारण ननिहालों का भविष्य खिलवाड़ हो रहा है, यही कारण है कि अब अभिभावकों को भी अपने ननिहालों के भविष्य की चिन्ता सताने लगी है ओर विद्यालय में 1 से 5 की कक्षाओं में छात्र संख्या अब घटकर अब मात्र 30  छात्र छात्राओं की संख्या रह गयी है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उखीमठ में कक्षा 1 में 2, कक्षा 2 में 9, कक्षा 3 में 7, 4  में 6 ओर 5 में 7 छात्रों की संख्या है वहीं दूसरी ओर विद्यालय में मात्र एक अध्यापक तैनात है वह भी व्यवस्था पर नियुक्त किया गया है बता दे कि विद्यालय में एक ही कमरे में इन सभी 30 छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है और इसके साथ अध्यापक ना होने के कारण वहां पर प्रधानाचार्य की पद रिक्त हैं पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह पुष्पाण ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय उखीमठ में वेक्लॉक द्वारा कुछ ही समय बाद अध्यापकों की नियुक्ति होगी और उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी और उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों की कमी पूरी होगी तो इसके साथ साथ छात्रों की संख्या में भी बढ़ेगी, अधिकारियों के दावे अपनी जगह हैं लेकिन विद्यालय में इस प्रकार की समस्या को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने सरकारी स्कूल को छोड़कर के प्राइवेट स्कूलों की ओर अग्रसर हो गए है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇