टिहरी के लाल जवान रमेश बहुगुणा की सियाचिन में मौत! क्षेत्र में शोक की लहर.

फाइल फोटो- हवलदार स्व0 रमेश बहुगुणा
वाचस्पति रयाल/टिहरी। उत्तराखण्ड़ का एक और जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए कुर्बान हो गया है, कश्मीर के सियाचिन में तैनात उत्तराखंड के टिहरी जिले के साबली गांव के रहने वाले जवान रमेश बहुगुणा की ठंड और ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है।
आगे की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाॅ क्लिक करें....... सियाचिन- टिहरी के लाल हवलदार रमेश बहुगुणा की मौत! क्षेत्र में शोक की लहर....

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇