उत्तरकाशी- पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक संगठन


उत्तरकाशी- बेसिक टीचर्स को एक समान वेतन को लेकर सड़को पर उतरे शिक्षक..

 हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी। 

उत्तरकाशी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर दी है। शुक्रवार सुबह चिन्यालीसौड़ खंड शिक्षा कार्यालय में प्राथमिक शिक्षा संघ द्वारा बेसिक अध्यापकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपना हक मांगा। संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र विचार न हुआ तो संघ राज्य व्यापी नही बल्कि देश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देगा।



 देखिए पूरी विडियो खबर 

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर करीब दो बजे प्राथमिक शिक्षक संघ चिन्यालीसौड़ के ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र पंवार, लोकेंद्र पैन्यूली के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। शिक्षक डॉ अनिल नौटियाल,दिनेश नौटियाल,गीता नौटियाल, पूजा राणा भंडारी,ओम प्रकाश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर नहीं कर पाई है जबकि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी हैं। अभी भी बेसिक टीचर्स को प्रदेश में छठे वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सभी बेसिक टीचर्स को एक समान वेतन मिलना चाहिए लेकिन अलग-अलग राज्यों में अध्यापकों का वेतनमान अलग-अलग है। 




समान काम, समान वेतन की नीति देश के सभी शिक्षकों पर लागू होनी चाहिए। उन्होंने पुरानी पेंशन पद्धति बहाल करने की मांग की। कहा कि वर्ष 2005 से सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन व्यवस्था बंद कर दी गई है। जीवन के 60 साल अपनी सेवाएं देने वाला शिक्षक जब सेवानिवृत्त होते हैं तो उनके पास बुढ़ापे का सहारा कही जाने वाली पेंशन भी नहीं है। इस बावत प्राथमिक शिक्षक संगठन के माध्यम से प्रदेश सरकार और भारत सरकार को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी गीता नेगी,सरोजनी नौटियाल,पवन अरोड़ा,उत्तम राणा,अरविंद बडोनी,राजेन्द्र बधानी,मीना भट्ट,मनवीर रमोला,मनमोहन राणा,रवीन्द्र शाह, ममता कोठारी, उर्मिला रावत,सोहन शाह,धनवीर बिष्ट, यशवंत बिष्ट, अनीता नेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇