मंत्री हरक सिंह ने 8 साल बाद खुद खोला राज! कण्डारी से चुनाव लड़ते समय हरक चले गये थे डिपरेशन में..

रूद्रप्रयाग। हरक सिंह रावत को उनकी बेवाक बातों के लिए भी जाना जाता है, कई बार हरक अपने भाषणों में अपने पुराने गढ़े राज खोल देते हैं, जो कि आश्चर्यचकित कर देते हैं, हरक ने ऐसा ही एक राज 8 सालों बाद खोला है, उनका ये राज है वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव का, जब हरक सिंह ने अपने साडू भाई व पूर्व मंत्री मातवर सिंह कण्डारी के खिलाफ रूद्रप्रयाग विधानसभा से चुनाव लड़ा था, मात्र 10 दिन के इस चुनाव संग्राम को लेकर लोग यही जानते हैं कि हरक सिंह ने मात्र 10 दिनों में तत्कालीन मंत्री नेता मातवर सिंह कण्डारी जैसे नेता को हरा दिया, यानी हरक बहुत ही मजबूत नेता हैं लेकिन हरक ने जो राज खोला वो इसके ठीक विपरित है.....................

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇