VIDEO- हादसे के बाद बोले तीरथ सिंह रावत! इस कारण हुआ था हादसा. . .


हादसे के बाद बोले तीरथ सिंह रावत! प्रमु कृपा से बच गये! कमर, कंधे पर आई हैं गुम चोटें...

हादसे के बाद बोले तीरथ सिंह रावत
हरीश थपलियाल/पहाड़ी खबरनामा। 

पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत कार दुर्घटना में बाल बाल बच गए, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार कई पल्टियाँ खाकर दूर जा गिरी, आज सुबह 7 हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी के पास हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे तीरथ सिंह को हल्की चोटे आई है। हादसे के तुरंत बाद ही तीरथ सिंह को हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। तीरथ सिंह को कंधे, कमर और गर्दन में गुम चोटें आई है फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है। 


विडियो- हादसे के बाद क्या बोले सांसद तीरथ सिंह रावत। 

आज सुबह 4 बजे सांसद तीरथ सिंह रावत दिल्ली से हरिद्वार आने वाली नंदा देवी ऐसी स्पेशल से हरिद्वार उतरे। लगभग 7 बजे डामकोठी से तैयार होकर कर से वो पौड़ी के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनकी कार हर की पौड़ी थोड़ा आगे निकली तभी गलत दिशा में आ रही एक दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर मे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उनकी कार ने कई पलटियां खाई, जिसमे वो बाल बाल बच गए। हादसे के वक्त उनकी कार में उनका ड्राइवर, पीएस और गनर भी मौजूद था। 



घटना के तुरंत बाद हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर की सलाह पर तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार डामकोठी में आराम के रुके रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा से वो बाल बाल गए। वही उन्होंने सिर, कमर, कंधे में गुम चोटे आने की बात कही।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇