बाल-बाल बचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत! हरिद्वार में वाहन दुर्घटनाग्रस्त..
![]() |
फोटो- गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का दुर्घटनाग्रस्त वाहन |
महेश पंवार/हरिद्वार।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, हरिद्वार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं जिसमें तीरथ सिंह रावत बाल-बाल बचे हैं, हांलोकि सूत्रों के अुनसार तीरथ सिंह रावत पर हल्टी चोटें आई हैं, उनका हरिद्वार के एक अस्पताल में ईलाज चल रहा है।वाहन में सांसद तीरथ सिंह, उनके पीएस विजय सती, गनर और चालक चार लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली से अपने लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के लिए अपने वाहन से आ रहे थे, हरिद्वार में भीगोड़ा पन्त दीप के पास सामने से आ रही कार से उनके वाहन की भिंड़त हो गयी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार सड़क मे ही अनियंत्रित होकर पलट गयी, गनिमत ये रही कि वाहन में सांसद व उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को इस दुर्घटना में हल्की चोंटें आई हैं, तीरथ सिंह रावत के पीएस विजय सती भी घायल बताये जा रहे हैं] जिसके बाद उन्हे तुरन्त रैस्क्यू कर हरिद्वार के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिलहाल अभी तीरथ सिंह रावत राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में प्राथमिक उपचार के बाद आराम कर रहे हैं।