नरेंद्रनगर- पीटीसी निदेशक मुख्तार मोहसिन ने किया महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ


पीटीसी निदेशक  मुख्तार मोहसिन ने किया महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ


 वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर। 

नरेंद्रनगर। जीवन को संवारने के लिए त्याग, समय और अनुशासन की आवश्यकता होती है। खेलों में सफलता के लिए भी यही मूलमंत्र है। यह वक्तव्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एवं निदेशक मुख्तार मोहसिन ने महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक  क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा।  
धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 व 29 नवंबर को नरेंद्रनगर स्थिति पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया जा रहा है। इस अवसर पर कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला समिति द्वारा आयोजित हाफ मैराथन के विजेता एवं महाविद्यालय के छात्र विकास कैंतुरा ने ओलंपिक मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाने के बाद सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलवाई।  




इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक मुख्तार मोहसिन को पुष्प गुच्छ एवं समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। टूरिज्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय महर ने   मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।  




इस अवसर पर पहले दिन आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रोफेसर जानकी पंवार ने पुरस्कार वितरित किये। आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, कुसुम द्वितीय व श्वेता तीसरे स्थान पर रही। चक्का फेंक के पुरुष वर्ग में आशीष प्रथम, सुनील द्वितीय एवं कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में महिला वर्ग में श्वेता विष्ट प्रथम, श्वेता नेगी द्वितीय व निकिता कैंतुरा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में लंबी कूद में अर्जुन सिंह, शुभम पैन्यूली व ऋषि राजभर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग में श्वेता नेगी प्रथम, शिवानी भट्ट द्वितीय व सलोनी मैठाणी तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की गोला फेंक में सुनील सिंह, आशीष बिष्ट व कुलदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवम ड्यूंडी प्रथम, नवीन सिंह रावत द्वितीय तथा दीपक ड्यूंडी तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षिक एवं  गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇