तालाब बनी रायवाला की सड़कें, चलना हुआ दूभर


 तालाब बनी रायवाला की सड़कें, चलना हुआ दूभर  

दलदल और मलबे से बच्चकर स्कूल जाते बच्चे
फोटो -दलदल और मलबे से बच्चकर स्कूल जाते बच्चे।

 महेश पंवार / रायवाला। 

बृहस्पतिवार को हुई बारिश के बाद रायवाला की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी। जिसके बाद लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। सम्पत्ति देवी और सत्तेश्वरी देवी स्कूल के बच्चे कीचड़ से होते हुए स्कूल तक पहुंचे। सप्ताह भर पहले खोद कर छोड़ दी गयी है। 




रायवाला-प्रतीतनगर व गौहरीमाफी में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। कर्मचारियों द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ दिया जा रहा है जो स्थानीय ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। खुदाई के बाद सड़क के बीचो बीच पड़े मलबे से लोग सड़क पर वाहन तो दूर पैदल तक नही चल पा रहे है। बृहस्पतिवार को बारिश के बाद सड़कों की स्थिति और भी खराब हो गयी। बारिश के बाद सड़कों पर तालाब और कीचड़ बन गया। प्रतीतनगर के सत्तेश्वरी देवी और सम्पत्ति देवी स्कूल जाने वाले बच्चों को इसी कीचड़ से होकर स्कूल तक पहुंचना पड़ा। इस दौरान कई बच्चे तो दलदल में फंस गए और कई बच्चों की ड्रेस खराब हो गयी। इतना ही नही दो स्कूल वाहन भी इन गडढ़ों में फंस गए। प्रतीतनगर के शिवचैक व जीआरटीयू गेट के पास तो सड़क का बुरा हाल है। यहां पेयजल पाइन लाइन क्षतिग्रस्त होने से दिन भर दलदल की स्थिति बनी रहती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇