रायवाला- ग्राम पंचायत की पहली बैठक में कई समस्याओं की सूची तैयार..


ग्राम पंचायत की पहली बैठक में कई समस्याओं की सूची तैयार 

फोटो -ग्राम पंचायत की पहली बैठक में जनसमस्यों चर चर्चा करते जनप्रतिनिधिगण।

 महेश पंवार / रायवाला।  

ग्राम पंचायत प्रतीतनगर और रायवाला गांव में पंचायत प्रतिनिधियों ने पहली बैठक आयोजित की। इस बैठक में गांव से जुड़ी कई समस्याओं पर मंथन कर समस्याओं की सूची तैयार की गयी। 




गुरुवार को ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार और रायवाला ग्राम सभा में सागर गिरि ने पंचायत सदस्यों के साथ पहली बैठक ली। इस दौरान वार्ड स्तर पर समस्याओं की सूची तैयार की गयी। ग्राम सभा रायवाला के प्रधान  सागर गिरि ने कहा कि गांव का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्रथामिकता होगी। बैठक में समस्याओं के समाधान को लेकर योजना बनाई गयी। बैठक में गांव को स्वच्छ बनाने को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया। बैठक में पंचायत जयानंद डिमरी, सन्दीप खंतवाल, विनोद नेगी, तुलसी पांडे, सन्दीप पोखरियाल, मोनिका, सूरज क्षेत्री, राकेश तिवाड़ी, निर्मला रणाकोटी, मोहिनी, प्रमिला, बसंती, संगीता, ज्योति कंडवाल, नीलेश गिरि मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇