देखिए विडियो- गांवपहुचे मंत्रीहरक सिंहरावत पर आयादेवता..
![]() |
गांव पहुचे मंत्री हरक सिंह रावत पर पर आया देवता |
भगवान सिंह/पौड़ी।
वैसे तो गढ़वाल में बार-त्यौहार पर देवता अवतरित होना गांव के लोगों के लिए सामान्य बात है लेकिन जब सूबे के सबसे चचित काबीना मंत्री डा0 हरक सिंह पर देवता अवतरित हो, तो हर किसी के लिए एक खास बात हो जाती है, क्योकि हरक सिंह सबसे अलग पर्सनलीटी के नेता हैं, वो जो भी करते हैं विंदास होकर करना उनकी आदत में शुमार है ऐसे में हर कोई काबीना मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता अवतरण होने के पल को देखना पसन्द करेगा, तो पहाड़ी खबरनामा पर सबसे पहले इस एक्सक्लूसिव विडियों को देखिए जिसमें हरक सिंह पर नृत्य करते हुए पर देवता अवतरित हो रहा है।
देखिए- मंत्री हरक सिंह पर आया देवता
मौका गढ़वाल के प्रमुख त्यौहार में से एक इगास बग्वाल का है, और इस मौके पर उत्तराखण्ड़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर गढवाल के पास स्थित अपने गांव गैहड़ पहुंचे, जहां जब रात्री को इगास बग्वाल के मौके पर नृत्य कार्यक्रम चल रहा था तो डोल की थाप पर हरक सिंह पर भी देवता अवतरित हो गये, ग्रामीणों ने हरक सिंह पर अवतरित हुए देवता को प्रसाद देने के लि चावल देने की भी कोशिश की लेकिन हरक सिंह पर अवतरित हो रहे देवता ने उस समय मना कर दिया, खैर मंत्री हरक सिंह पर अवतरित हुए देवता ने खूब नृत्य किया, और उस पल को पहाड़ी खबरनामा आप तक पहुचा रहा है।
इगास बग्वाल के मौके पर इस वर्ष पहाड़ के लिए काफी खास रहा, मंत्री हरक सिंह अपने गांव गैहड़ इगास बग्वाल मनाने पहुचे वो वहीं दूसरी ओर आज अनिल बलूनी के पैत्रिक गांव नकोट (पौड़ी) में इगास बग्वाल मनाया गया, जिसमे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। बलूनी के गांव मे पारंपरिक जश्न मनाया गया। संबित ने इस मौके पर ढोल भी बजाया।