घनसाली- पाॅच सूत्रीय मांगो को लेकर सड़कों पर उतरे बालगंगा महाविद्यालय के छात्र! लगाया चक्काजाम..
![]() |
| सांकेतिक फोटो- विडियो खबर देखने के लिए नीचे पोस्ट पर जायें। |
पंकज भट्ट/घनसाली।
प्रदेश के महाविघालयों में छात्रों की अनदेखी देखनी हो तो बालगंगा महाविद्यालय से बेहतर कोई महाविद्यालय नही हो सकता, जिन महाविद्यालयों में छात्र संख्या सैकड़ा भी पार नही कर पाती वहां सरकार ने करोड़ो खर्च किए हुए हैं लेकिन बालगंगा जैसे महाविद्यालय जिनमें हजारों की संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं वहा कोई कोई पुछने वाला नही है ऐसे में छात्र अन्दोलन न करें तो क्या करें, और उपेक्षित छात्रों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर काॅलेज गेट पर घनसाली चमियाला मोटरमार्ग जाम कर दिया, और उच्च शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया।
देखिए खबर- सड़कों पर उतरें छात्र।
बालगंगा महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने छात्र संघ अध्यक्ष अजली चैहान और महासचिव नरेंद्र रावत एवं छात्र संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं की अगुवाई में चमियाला घनसाली मोटर मार्ग जाम लगा दिया, इसका मुख्य कारण क्या था पिछले वर्ष 9 दिसंबर को बुढ़केदार बलराज मेले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा घोषणा की गई थी कि बाल गंगा महाविद्यालय का राजकीयकरण तत्काल किया जाएगा लेकिन अभी तक उपरोक्त घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज प्रबंधन तंत्र द्वारा लिखित में दिया गया नियम अनुसार महाविद्यालय का प्रांतीय करण होने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी साथ ही महाविद्यालय में अंशकालीन अध्यापकों का वेतन नहीं दिया जा रहा था।
जिन्होंने की कार्य बहिष्कार कर दिया था ओ कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा था प्रबंधन समिति द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे जल्द ही सभी अंशकालीन अध्यापकों का वेतन देगा इस मौके पर थानाध्यक्ष घनसाली एसडीएम घनसाली व परमानंद समिति अध्यक्ष श्री बालकृष्ण नौटियाल जी उपस्थित रहे साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा चेतावनी दी गई अगर राजकीय करण तत्काल नहीं होता है तो समस्त छात्र छात्राएँ उग्र आंदोलन के लिए उतर जाएंगे।
