नरेंद्र नगर- श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल भवन निर्माण का मामला सुलझने के बन रहे आसार
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर।
नरेंद्र नगर। यहां स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का भवन जर्जर स्थिति में होने के कारण पठन-पाठन के लिए निष्प्रयोज्य घोषित किए जाने के बाद, विगत 3 माह से यह विद्यालय पालिका की अनुकंपा पर बारात घर में चलाया जा रहा है। विद्यालय भवन की जर्जर हालत देखते हुए पालिका ने फौरी तौर पर जहां एक ओर विद्यालय को पठन-पाठन के लिए बारात घर मुहैया करवाया है, वहीं विद्यालय द्वारा पालिका को दिए जाने वाले किराया को भी विगत 3 माह से माफ किया हुआ है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।
विगत 40 वर्षों से जिस विद्यालय भवन पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल द्वारा पठन-पाठन किया जा रहा था वह भवन और भूमि नगरपालिका की है। पुराने विद्यालय भवन के स्थान पर नए विद्यालय भवन का निर्माण की योजना है अथवा नहीं। इसी मामले को लेकर अभिभावकों की एक बैठक बारात घर में आहूत की गई। बैठक में काफी बहस और विचार-विमर्श के बाद लिए गए निर्णय के बाद सभी अभिभावक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से मिले।
अपने बच्चों के पठन-पाठन के प्रति चिंतित अभिभावकों को पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि नगर पालिका और श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मिशन के बीच विद्यालय नव निर्माण का समझौता हो चुका है और मिशन ने विद्यालय भवन निर्माण को लेकर अपना समझौता पत्र भी पालिका को भेज दिया है। वार्ता के दौरान उन्होंने समझौता पत्र की प्रतियां भी अभिभावकों को दी। निर्णय लिया गया कि विद्यालय प्रशासन श्री गुरु राम राय मिशन से वार्ता की तिथि तय करें ताकि भवन निर्माण का कार्य जल्द सुचारू हो सके।
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से वार्ता करने वालों में अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल, धर्मेंद्र सिंह रावत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी,श्रीमती उषा कैंतूरा, दिगम्बरी देवी,सरिता भंडारी, श्रीमती प्रीति भंडारी, सुनीता, नीमा, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह गुसाईं, गंगा,शीशपाल नेगी ,वीर सिंह भंडारी, श्रीमती विनीता, कल्पना आदि थे।