नरेन्द्रनगर- राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित..


नरेन्द्रनगर- राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित..

राज्य स्थापना दिवस

वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर। 

उत्तराखंड राज्य के 20 वें स्थापना दिवस पर नरेंद्र नगर शहर सहित  विकासखंड मुख्यालय फकोट में कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं नरेंद्र नगर थाना मुख्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने ऐसे वक्त पर जब माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला आया है उसी के मध्य नगर में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों तथा नगर वासियों की बैठक आहूत की है।



राज्य के 20 वें स्थापना दिवस पर यहां नगर पालिका नरेंद्र नगर तथा व्यापार उद्योग मंडल द्वारा शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। उधर ब्लॉक मुख्यालय फकोट  में खंड विकास अधिकारी जी एस राणा,सहायक खंड विकास अधिकारी  जय पाल  सिंह पयाल , कैलाश थपलियाल , अनूप नेगी , विनय बहुगुणा और राहुल सकलानी द्वारा उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए सूर्य प्रकाश थपलियाल  के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।



इधर नरेंद्र नगर थाने में आहूत बैठक में शिरकत करने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर प्रमोद शाह, थाना अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविंद्र सकलानी, राजेंद्र गुसाईं, यशपाल सिंह राणा, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, सचिव नरेंद्र कुमार,मदन सिंह पंवार,अशोक बजाज, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह नेगी, राजपाल पुंडीर व छवि राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇