रुद्रप्रयाग- गांव में दो बच्चों को लेकर घूम रही मादा गुलदार! बनी है दहशत...
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के डांगी ग्राम सभा मे बीते एक माह से दो बच्चों संग घूम रही गुलदार आतंक का पर्याय बनी हुई है, मादा गुलदार की बीते एक माह से रोजाना ग्रामीणों को दिख रही है, कई मवेशियों को भी इस मादा गुलदार ने अपना शिकार बना लिया है, ओर अब ग्रामीणों को भी अपनी जान का खतरा सताने लगा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के डांगी ग्राम पंचायत की, जहां बीते एक माह से एक मादा गुलदार अपने दो बच्चों संग आतंक का पर्याय बनी हुई है, डांगी गांव की मुश्लिम बस्ती के आसपास रोजाना ग्रामीणों को खेतों में ये मादा गुलदार अपने बच्चों संग दिख रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से भी की थी, और सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को भगाने के लिए अपनी 6 सदस्य टीम बंदूकों के साथ गांव में भेजी, वन विभाग ने ट्रैप कैमरा भी गांव में लगाए हैं, वन कर्मी गुलदार को जंगल में भगाने का प्रयास में लगे हुए हैं वनकर्मी लगातार गांव में गश्त लगा रहे हैं। लेकिन मादा गुलदार है कि गांव छोड़ना ही नही चाह रही है। ऐसे में शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक जाते हैं।
स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शकूर अहमद का कहना है कि उनकी मुश्लिम बस्ती में रोजाना मादा गुलदार आ रही है, रात भर गुलदार की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में आ जाते हैं ये मादा गुलदार बीते 1 माह में एक गाय व एक बैल को भी अपना शिकार बना चुकी है, उन्हें सबसे ज्यादा डर ग्रामीणों की जानमान का सता रहा है, वन विभाग की टीम भी अबतक गांव से गुलदार को भगाने में सफल नही हो पाए हैं, ऐसे में ग्रामीण अपने जानवरो के लिए घास पत्ती लाने के लिए जंगल भी नही जा पा रहे हैं और गांव के गांव में कैद होकर रह गए हैं।
