रुद्रप्रयाग- जखोली में प्रदीप, अगस्त्यमुनि में विजया, ऊखीमठ में स्वेता ने प्रमुख बन मारी बाजी! बीजेपी का पत्ता साफ..
जखोली से रामरतन पंवार, अगस्त्यमुनि से राजेश नेगी व उखीमठ से हरीश की रिपोर्ट।
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में तीनो विकासखंडो के मुख्यालय में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए, चुनाव परिणाम में जहां बीजेपी का पत्ता साफ हो गया वही कांग्रेस के लिए जखोली से जीत संजीवनी लेकर आई, निर्दलीयों की तो पूरे जिले में बल्ले बल्ले रही जिले के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के 9 पदों में 8 पर निर्दलीय काबिज हो गए। वही पहाड़ी खबरनामा की खबर पर एक बार फिर मोहर लग गयी, पहाड़ी खबरनामा ने पहले ही सभी जगहों से अपने सूत्रों के आधार पर जीत हार बता दी थी।
रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंड जखोली, उखीमठ, अगस्तमुनि में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख , कनिष्ठ प्रमुख के परिणाम घोषित हो गए हैं, परिणामो में बीजेपी को करारा झटका लगा है ओर एक भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी नही जीत पाया, वही निर्दलीयों को जबरदस्त सफलता मिली हैं, अगस्तमुनि में निर्दलित विजया देवी प्रमुख(7 वोट से विजय), निर्दलित सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख(6 वोटों से विजय) व निर्दलित शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख (2 वोटों से विजय) जीते हैं, जखोली विकासखंड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल प्रमुख(16 वोटों से विजय), निर्दलीय नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख (12 वोटो से विजय) व निर्दलीय कवीन्द्र कनिष्ठ प्रमुख (12 वोटों से विजय) जीते हैं, वही उखीमठ विकासखंड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती हैं बाकी दोनो पद पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुके हैं।
वही कल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना हैं, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है, जिला पंचायत में सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को बीजेपी बड़ी पटकनी देने वाली है लेकिन आज का दिन बीजेपी के लिए निराशाजनक रहा।
