खुशखबरी- खेल महाकुंभ के विजेताओं को मिलेगी कार व स्कूटी! जानिए पूरी खबर..


खेल महाकुंभ के विजेताओं को मिलेगी कार व स्कूटी!

खेल महाकुंभ
खेल महाकुंभ

हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।

जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने जानकारी दी की खेल महाकुंभ-2019 का आगाज 25 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि आज दूसरा दिन है। खास बात यह है की खेल महाकुंभ  न्याय पंचायत स्तर पर खेला जा रहा है।  विशेष खेल के रूप में चयनित 100 मीटर दौड़ के प्रथम 10 विजेताओं (बालक-बालिका) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप कार व अन्य नौ खिलाड़ियों को बाइक और स्कूटी दी जाएगी। महाकुंभ में खिलाड़ियों के रहने, खाने, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल व खिलाड़ि‍यों के आवास स्थल पर साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।खिलाड़ियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था का जिम्मा परिवहन विभाग पर रहेगा।




खेल महाकुंभ 7 दिसंबर तक चलेगा-
खेल महाकुम्भ की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में अण्डर 12 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स में 60 मी. , 200 मी. लम्बीकूद एवं मेडिसन बाल थ्रो 400 ग्राम आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। वही विकास खण्ड स्तर पर अण्डर 12 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स में 60 मी0, 200 मी.  लम्बीकूद एवं मेडिसन बाल थ्रो 400 ग्राम, अण्डर 14 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक) , वालीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स  में 100 मी0, 400 मी., 800 मी0 1500 मी. दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला-फेंक, भाला फेंक तथा 100 मी. रिले दौड़ का आयोजन होगा। जबकि अण्डर 17 आयु वर्ग में  कबड्डी, फुटबाल (बालक) , वालीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स  में 100 मी0, 400 मी., 800 मी0 1500 मी., 3000 मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला फेंक, भाला फेंक तथा  4ग् 100 मी0 रिले दौड़ आयोजित की जायेगी। वहीं अण्डर 21 आयुवर्ग में कबड्डी,खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स  में 100 मी0, 400 मी., 800 मी0 1500 मी0,5000 मी. बालक/ 3000 मी. बालिका दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला फेंक, भाला फेंक तथा 100 मी. रिले दौड़ आयोजित होंगी। जबकि जनपद स्तर पर  अण्डर 12 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक), बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स में 60 मी., 200 मी.  लम्बीकूद एवं मेडिसन बाल थ्रो 400 ग्राम तथा जूडो बालक वर्ग में 25, 30, 35, 40, 45 ़ भार वर्ग तथा बालिका वर्ग में 23, 27, 32, 36, 40 ़ भार वर्ग प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। जबकि अण्डर 14 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक) , वालीबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स  में 100 मी., 400 मी., 800 मी. 1500 मी.  दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला फेंक, भाला फेंक तथा  4ग् 100 मी0 रिले, तथा विभिन्न भार वर्ग में बालक बालिकाओं की जूडो एवं बाक्सिंग प्रतियोगितायें आयोजित होंगे। वहीं अण्डर 17 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक) , वालीबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केट बाल, हैण्डबाल, एथलेटिक्स  में 100 मी., 400 मी., 800 मी. 1500 मी., 3000 मी. दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला फेंक, भाला फेंक तथा  4ग् 100 मी. रिले दौड, जबकि विभिन्न भार वर्ग में बालक बालिकाओं की जूडो एवं बाकि्ंसग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 




वहीं अण्डर 21 आयुवर्ग में कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स  में 100 मी., 400 मी., 800 मी. 1500 मी., 5000 मी.बालक/ 3000 मी.  बालिका दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्काफेंक, गोला फेंक, भाला फेंक तथा  4ग् 100 मी. रिले दौड़ आयोजित होंगी। अण्डर 21-25 महिला वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स  100 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी0 तथा 3000 मीटर दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का फेंक, गोलाफेंक, भाला फेंक, 4ग् 100 मी0 रिले दौड आयोजित होंगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇