जखोली में ब्लाक प्रमुख का संग्राम! जानिए किसके झोली में जा सकती है प्रमुख की सीट..
पंचायत चुनाव में कल यानी 6 नवम्बर को क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष की वोटिंग होने के बाद कल ही परिणाम भी घोषित होने हैं, ऐसे में पहाड़ी खबरनामा आपको पहले ही जिला पंचायत रूद्रप्रयाग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के समीकरण और क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि में प्रमुख के बन रहे समीकरण अपनी खबरों में बता चुका है, आज पहाड़ी खबरनामा आपको रूद्रप्रयाग जिले के राजनीति के केन्द्र बिन्दु माने जाने वाले जखोली विकासखण्ड़ के समीकरण बताऐगा, जिसे जानने के बाद आप आसानी से अनुमान लगा सकेंगे कि जखोली विकासखण्ड़ में किसकी सरकार बन रही है।
जखोली मे ब्लाक प्रमुख के लिए सरगर्मी जोरों पर हैं, जिले के अन्य विकासखण्ड़ों से इतर पंचायत चुनाव के श्रीगणेश के साथ ही जखोली में प्रमुख बनने की तैयारी भी प्रत्याशीयों ने चुनाव के समय से ही शुरू हो कर दी थी, शुरूआती दौर में यानी पंचायत चुनाव लड़ने तक जखोली मे तीन उम्मीदवार ब्लाक प्रमुख के प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे, जिसमे से प्रदीप प्रसाद थपलियाल पहले ही भटवाड़ी से निर्विरोध चुनाव जीत गये, और भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने ललूड़ी क्षेत्रपंचायत से चुनाव जीत जीत लिया लेकिन मयाली से विनोद सिंह नेगी जो कि प्रमुख के दावेदार थे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए।
अब मौजूदा समय मे दो प्रत्याशी प्रमुख के दावेदार है, जिनका कल भाग्य का फैसला होना है, प्रमुख के रंण में उतरने के लिए प्रदीप प्रसाद थपलियाल को काग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया तो दूसरी और भूपेन्द्र सिंह भंडारी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बना मैदान में उतारा है। अब बात प्रमुख बनने के समीकरणों की की जाए तो सूत्रों के अनुसार जखोली मे 40 क्षेत्रपंचायत पंचायत सदस्य हैं इन 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों मे से लगभग 18 सदस्य कांग्रेस पृष्ठभूमि के जीत कर आये हैं और वे पूरी तरह काग्रेंस प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद थपलियाल के पक्ष और सम्पर्क में बताए जा रहे हैं, वही दूसरी और 13 क्षेत्र पंचायत पंचायत सदस्य भाजपा पृष्ठभूमि के जीत कर आए हैं जो कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भूपेन्द्र भण्डारी के सम्पर्क और पक्ष में बताए जा रहे हैं, वही जखोली में 9 ऐसे क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जीतकर आए हैं जो किसी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि के नही हैं।
ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो प्रत्याशियों कि निगाहें इन 9 क्षेत्रपंचायत सदस्यों पर टिकी है बताया जा रहा है कि इन नौ क्षेत्र पंचायत सदस्यों मे से लगभग 6 सदस्य काग्रेस प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद थपलियाल के पाले मे जा सकते है और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य बीजेपी समर्थित प्रत्याशी भूपेन्द्र भण्डारी के पक्ष में जा सकते हैं, वह एक दूसरे के खेमें पर भी दोनों प्रत्याशीयों की नजर है, ऐसे में जखोली ब्लाक प्रमुख पर आज के समीकरण के लिहाज से काग्रेस मजबूत देखी जा रही है लेकिन नजरें कल पर हैं देखना यह है कि कल मतदान तक कौन प्रत्याशी अपने ब्लाक प्रमुख पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए के लिए कितने क्षेत्रपंचायत सदस्यों को अपने पाले ला सकता है।
ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के क्या हैं समीकरण
जखोली विकासखण्ड़ में बनने वाली सरकार के लिए ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख चुनाव का भी प्रमुख के चुनाव पर असर पड़ सकता है, क्योंकि ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख प्रत्याशी अपने समीकरण बनाने के लिए प्रमुख के समीकरणों को भी प्रभावित कर सकते हैं, ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कांग्रेस पृष्ठभूमि के नागेंद्र सिहं पंवार के साथ निर्दलीय सतेन्द्र सिह भण्डारी का मुकाबला होना है, वही कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए कांग्रेस पृष्ठभूमि के कविन्द्र सिह का मुकाबला भाजपा पृष्ठभूमि के प्रदीप सिंह के साथ होना है, सूत्रों का कहना है कि वर्तमान अबतक की स्थिति के अनुसार ज्येष्ठ उप प्रमुख पर नागेन्द्र पंवार व कनिष्ठ उप प्रमुख पर कविन्द्र सिह स्थिति मजबूत बताई जा रही है, हालांकि चुनाव परिणाम तक मात्र आंकलन ही लगाया जा सकता है, असली फैसला तो कल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही सामने आयेगे।
