रूद्रप्रयाग- देखिए होमगार्ड भर्ती का रिजल्ट! कुल 426 बेरोजगार उम्मीदावारों हुए थे परीक्षा में शामिल..


रूद्रप्रयाग- देखिए होमगार्ड भर्ती का रिजल्ट! 

देखिए होमगार्ड परीक्षा में चयनिय अभ्यर्थियों का परिणाम- Page-1
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 

बीते अगस्त माह में रूद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में हुई होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, विभाग ने चयनित होमगार्ड की लिस्ट जारी कर दी है, जिले के चारो विकासखण्ड़ से 17 होमगार्ड के खाली पदों पर कुल 426 बेरोजगार उम्मीदावारों ने फार्म भरे हैं। जिसका अब परिणाम घोषित हो चुका है। 


देखिए होमगार्ड परीक्षा में चयनिय अभ्यर्थियों का परिणाम- Page-2&3

जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स बृजेश कुमार तिवाडी(एसडीएम)  सीओ रूद्रप्रयाग गेणश लाल कोहली के मुताबिक दिनांक 31 जुलाई, 2019 के द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग की ग्रामीण/नगर प्लाटूनों में केवल पुरूष होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमत्रिंत किये गये थे। रिक्त पदों पर शाररिक एवं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से अन्तिम रूप से चयनित घोषित अभ्यर्थियों का प्राप्त अंको के वरीयता क्रम में परीक्षा परिणाम कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स रूद्रप्रयाग के नोटिस बोर्ड पर दिनांक 4-11-2019 को अपरान्ह् चस्पा कर दिया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇